अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि जब 'फुकरे' और 'फुकरे रिटर्न्स' जैसी फिल्मों को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है तो इससे खुशी होती है।
'फुकरे रिटर्न्स' वर्ष 2013 की फिल्म 'फुकरे' का सीक्वल है। यह 8 दिसंबर को रिलीज हुई।
बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक बात की जाए तो फिल्म ने भारत में बुधवार यानि 13 तक तक 46.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
ऋचा ने कहा, "मैं बहुत रोमांचित और उत्साहित हूं कि यह वर्ष सभी के लिए सकारात्मकता पर समाप्त हो रहा है। इसके लिए ही हमने कड़ी मेहनत की है और हम इसका परिणाम देखकर खुश हैं। बॉक्स-ऑफिस नंबरों को कौन पसंद नहीं करता? लेकिन इस तरह की फिल्म के इतना अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं थी।"
उन्होंने कहा, "जब इस तरह की फिल्में अच्छा करती हैं तो मुझे बेहद खुशी होती है।"
वही फुकरे रिटर्न्स को मिली सफलता के बाद फिल्म से जुड़े अन्य कलाकार भी काफी खुश दिखाई दे रहे है। अपनी ख़ुशी का इंजहार करतें हुए चूचा की भूमिका निभा रहे अभिनेता वरुण शर्मा ने कहा, "मैं बहुत रोमांचित हूं और इस बात को जानकर अच्छा लग रहा है कि फिल्म को अद्भुत प्रतिक्रिया मिल रही है। जब दर्शकों से इस तरह की प्रतिक्रिया मिलती है तो बहुत खुशी होती है। इसे शब्दों में व्यक्त करना मेरे लिए मुश्किल हैं। मैं बहुत खुश और अभिभूत हूं।"
निर्देशक लांबा भी फिल्म को मिली सफलता से काफी खुश हैं और अपनी ख़ुशी का इज़हार करतें हुए कहाँ "मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं कि फिल्म ने लोगों का मनोरंजन करने का वादा पूरा किया। दर्शकों ने महज तीन दिनों में ऐसा प्यार दिया, जिससे मैं निशब्द हूं। मुझे खुशी है कि हम उन्हें खुश कर पाए।"
फिल्म में पंडितजी की भूमिका में नजर आए अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा, "खुशी है लोग मेरे किरदार को बहुत पसंद कर रहे हैं। यह टीम वर्क की सफलता है। हम बहुत खुश हैं।"