कृष्णा को फिर याद आए ‘मामा’, शिल्पा ने किया शमिता का स्वागत, थलापति विजय ने माता-पिता के खिलाफ…

कृष्णा अभिषेक और उनके मामा-मामी गोविंदा-सुनीता के बीच लंबे समय से अनबन जारी है। हाल ही में द कपिल शर्मा शो में गोविंदा व सुनीता पहुंचे थे। उस कड़ी से कृष्णा नदारद थे। उसके बाद पहले सुनीता ने कृष्णा को खरी खोटी सुनाई। फिर कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह आग बबूला हो गई और उन्होंने सुनीता पर पलटवार किया। इस बीच कृष्णा ने कहा कि उन्होंने मामा-मामी से कई बार माफी मांगी लेकिन बात नहीं बनी।

अब एक बार फिर कृष्णा ने कपिल के शो में मामा का जिक्र किया। रविवार को प्रसारित एपिसोड में तीन दिग्गज सिंगर कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल और उदित नारायण बतौर गेस्ट नजर आए। कृष्णा ने इस दौरान मेहमानों को सपना बनकर खूब हंसाया। कृष्णा ने उदित को देख कहा कि आपको देख मामा की याद आ गई, बहुत अच्छा लगा। दरअसल उदित ने 90 के दशक में गोविंदा के कई गानों में आवाज दी थी।

42 दिन तक बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रहीं शमिता

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता पर जमकर प्यार लुटाया। शमिता 42 दिन चले रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' से वापस लौट आई हैं। इस शो की विनर दिव्या अग्रवाल रहीं, जबकि शमिता को तीसरा स्थान मिला। उनकी घर वापसी के बाद शिल्पा बेहद खुश हैं। उन्होंने बहन को किस करते हुए और गले लगाते हुए कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। शिल्पा ने लिखा कि और मेरी टुनकी वापस आ गई है। तुम मेरी इन टाइट बांहों से बाहर नहीं आ सकती हो। वेलकम होम। #sisterlove #sister #bosslady #sistersquad.

इस पर शमिता ने कमेंट किया-'लव यू मुनकी।' इसके साथ ढेर सारे दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं। रोनित रॉय सहित कई सेलेब्स ने भी इस पर कमेंट किया है। गौरतलब है कि शिल्पा इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी से जुड़े मामले में 19 जुलाई को गिफ्तार किया गया था। वे तब से न्यायिक हिरासत में हैं।


इसलिए माता-पिता के खिलाफ हुए विजय

साउथ सिनेमा के मशहूर और दिग्गज अभिनेता थलापति विजय ने अपने माता-पिता सहित 11 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। विजय ने कहा है कि कोई भी उनके नाम पर लोगों को इकट्ठा या मीटिंग नहीं कर सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार यह मामला तब सामने आया जब विजय के पिता एसके चंद्रशेखर ने उनके नाम पर साल 2020 में राजनीतिक पार्टी ऑल इंडिया थलापति विजय मक्कल इयक्कम का एलान किया। साथ ही चंद्रशेखर ने दावा किया कि विजय जल्द राजनीति में आने वाले हैं।

विजय ने कहा है कि मेरे पिता द्वारा जारी किए गए राजनीतिक बयानों से मेरा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई संबंध नहीं है। मैं अपने पिता की राजनीतिक आकांक्षाओं का पालन करने के लिए बाध्य नहीं हूं। मैं फैंस से अनुरोध करता हूं कि मेरे पिता द्वारा शुरू की गई पार्टी में शामिल न हों। अगर कोई मेरे नाम, फोटो या मेरे फैन क्लब का अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं के लिए दुरुपयोग करने की कोशिश करता है, तो मैं उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करूंगा।