कपिल-सोनाक्षी का वीडियो वायरल, मलाइका ने दो बच्चों पर ली चुटकी तो...सेट पर मनाया चंदन का बर्थडे

हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक फनी इंस्टा रील शेयर की है। इसमें वे सोनाक्षी के साथ नजर आ रहे हैं। सोनाक्षी इस रील में गाना गा रही होती हैं-मेनू मिल माहिया, तभी कपिल आकर कहते हैं कि मिलने आते हैं तो आपके पिताजी कहते हैं खामोश इस पर सोनाक्षी उन्हें मजाक में नकली पंच मारती हैं। इस इंस्टा रील पर सोनाक्षी ने भी कमेंट किया है कि कपिल की फर्स्ट रील का हिस्सा बनकर वे भी बहुत खुश हैं। गौरतलब है कि सोनाक्षी का यह अपकमिंग गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस गाने को सिंगर राशि सूद ने गाया है। सोनाक्षी इस गाने को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा शो में शामिल हुईं। यह एक प्रीकैप वीडियो है। इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।


शो के नए प्रोमो में कपिल से यह सवाल पूछती है मलाइका

कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड पर डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के तीनों जज यानी मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेंरेंस लुईस नजर आने वाले हैं। यह शो अगस्त में फिर से शुरू हुआ था और तब से इसमें आने वाले अधिकतर गेस्ट कपिल के दो साल में दो बच्चों के पिता बनने की बात पर चुटकी लेते दिखते हैं। इस बार मलाइका भी ऐसा ही करने वाली हैं। शो के नए प्रोमो में मलाइका, कपिल से पूछती हैं, ‘हमारा शो तो सीजनल आता है।

हमें शो खत्म करने के बाद छुट्टी मिल जाती है लेकिन आपका शो तो पूरे साल आता है। रोज आप शूट करते रहते हो, तो ये सब काम के लिए आपको वक्ते कब मिल जाता है।’ इस पर गीता बीच में टोकती हैं, ‘आपका मतलब कपिल के बच्चों से है।’ कपिल भी तपाक से जवाब देते हैं, ‘9.30 से 11 चलता है हमारा शो। उसके बाद जब ये सीआईडी चलाते हैं…’ कपिल की ये बात सुनते ही सभी गेस्ट और दर्शक हंस पड़ते हैं।

कपिल ने वीडियो और फोटो शेयर कर दी चंदन को बधाई

द कपिल शर्मा शो में कॉमेडियन चंदन प्रभाकर काफी समय से चंदू चायवाला का किरदार निभाते आ रहे हैं। शो के अन्य कलाकारों की तरह इन्हें भी फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। गुरुवार को शो के सेट पर उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कपिल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर केक काटते हुए चंदन का एक वीडियो शेयर किया है। सिर्फ वीडियो ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर भी कपिल ने प्रभाकर के साथ प्यारी तस्वीर शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी।

कपिल ने लिखा कि मेरे भाई और मेरे दोस्त को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, खुश रह और लोगों को भी खुश करता रह अपने टैलेंट से। हैप्पी बर्थडे। कपिल व चंदन द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भी नजर आए थे। इसके बाद दोनों कॉमेडी सर्कस में दिखे। जब कपिल ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शुरू किया तो उसमें भी चंदन ने खूब हंसाया था। इसके बाद वे द कपिल शर्मा शो से भी जुड़े। चंदन ने भी बर्थडे पर सोशल मीडिया पर परिवार के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे बेटी और पत्नी के साथ हैं।