रवीना के साथ फिर से काम नहीं करना चाहते थे सलमान! इस एक्ट्रेस पर थी निर्माता की बुरी नजर, रितिक...

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने नब्बे के दशक में अपनी अदाकारी का जादू चलाया। रवीना डांसिंग स्किल के कारण भी हमेशा चर्चाओं में रहीं। उनका मोहरा फिल्म का गाना तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त खूब लोकप्रिय हुआ था। रवीना को अपने समय के सभी दिग्गज हीरो के साथ काम करने का मौका मिला। रवीना ने 1991 में आई फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। इसमें सलमान खान उनके हीरो थे। हालांकि फिल्म पूरी होने के बाद सलमान ने यह कसम खाई थी कि वे रवीना के साथ दुबारा कभी काम नहीं करेंगे। वैसे इसके बाद भी दोनों ने इक्का-दुक्का फिल्मों में साथ काम किया था। सलमान से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद रवीना ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में किया।

दरअसल रवीना से डेब्यू फिल्म में सलमान संग काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया था। इस पर रवीना ने कहा कि हम क्लास के उन दो बच्चों की तरह थे, जो हर चीज पर झगड़ना चाहते थे। मैं तब 16 और सलमान करीब 23 के थे। हम दोनों ही बहुत ज्यादा शैतान थे। सलमान और मेरा नेचर बिल्कुल एक जैसा है और हमारी परवरिश भी लगभग एक ही घर में हुई है क्योंकि सलीम अंकल और मेरे पापा साथ में काम करते थे। यह बिल्कुल घर के झगड़ों को वहां पर लेकर जाने जैसा था। हम पूरी फिल्म के वक्त झगड़ा ही करते रहते थे और सलमान ने कह दिया था कि अब मैं इसके साथ बिल्कुल भी काम नहीं करूंगा। हालांकि उसके बाद हम अंदाज अपना अपना में साथ नजर आए थे। उल्लेखनीय है कि रवीना-सलमान ‘कहीं प्यार न हो जाए’ में भी थे।

ईशा गुप्ता ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा

बॉलीवुड के सीरियल किसर माने जाने वाले इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'जन्नत 2' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री का काला सच उजागर किया है। ईशा ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया। ईशा ने कहा कि बॉलीवुड के एक जाने-माने प्रोड्यूसर मुझे सिर्फ इसलिए फिल्म से निकालना चाहते थे क्योंकि मैंने उनके साथ हमबिस्तर होने से इनकार कर दिया था। शुरुआती दिनों में मैं मेकअप आर्टिस्ट के साथ रूम शेयर करती थी। मैंने इसके लिए बहाना बनाया था कि मैं नई हूं और डरी हुई हूं इसलिए यहां अकेली नहीं सो पाऊंगी।

असल में मैं किसी भूत-प्रेत से नहीं बल्कि एक इंसान से डरती थी। मैंने एक इंसान का गंदा रूप देखा था, जिससे मैं बेहद डर गई थी। शूटिंग के बीच में ही प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा कि वे मेरे साथ काम नहीं करना चाहते। तब तक मैं 5 दिन की शूटिंग कर चुकी थी। आउटसाइडर्स को देखकर ऐसे लोग यही सोचते हैं कि इनकी तो मजबूरी है हमारे साथ काम करने की। ईशा ने राज 3डी, रुस्तम, बादशाहो, कमांडो 2 के अलावा कुछ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।


रितिक रोशन ने विक्रम वेधा की टीम को दिया यह गिफ्ट

ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर रितिक रोशन को गिफ्ट्स देकर अपनी टीम के प्रयासों की सराहना करने के लिए जाना जाता है। रितिक ने इस बार 'विक्रम वेधा' के सेट पर जूतों की खूबसूरत जोड़ियों के साथ पूरी एक्शन टीम को सरप्राइज दिया है। टीम के स्टंटमैन ने रितिक को परफेक्ट गिफ्ट देने के लिए अपने सोशल मीडिया पर धन्यवाद कहा है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रितिक ने उपहार दिए हैं। इससे पहले उन्होंने 'वॉर' और 'सुपर 30' के सेट पर भी अद्भुत चीजें उपहार में दी थीं।

बता दें रितिक ने करीब 2 साल बाद फिल्म के सेट पर वापसी की घोषणा की थी। रितिक ने दशहरे पर 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू की थी। रितिक ने टीम के साथ सेट पर स्लो-मोशन में हीरोइक एंट्री लेते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया था। विक्रम वेधा साउथ की सुपरहिट फिल्म है जिसमें आर. माधवन और विजय सेतुपती लीड रोल में थे। अब इसके हिंदी संस्करण में रितिक और सैफ अली खान लीड रोल में हैं।