मशहूर टीवी एक्टर नंदीश संधू अपनी मंगेतर एक्ट्रेस कविता बनर्जी के साथ विवाह बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नंदीश ने आज गुरुवार (9 अक्टूबर) को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए कविता से सगाई की अनाउंसमेंट की। दोनों के दोस्त और फैंस उन्हें अलग-अलग अंदाज में जमकर दिल से बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। नंदीश ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें वह कविता के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। नंदीश ने वाइट शर्ट को ब्लैक ब्लेजर के साथ पेयर किया है। कविता नारंगी रंग के लहंगे में कहर बरपा रही हैं।
पोस्ट की अगली तस्वीर में नंदीश और कविता बीच पर पोज देते हुए, बीयर की बोतल के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। इस फोटो सीरीज में उनके हाथों की एक तस्वीर भी है, जिसमें वे अपनी अंगूठियां फ्लॉन्ट कर रहे हैं। पोस्ट के साथ नंदीश ने एक छोटा और प्यारा सा कैप्शन, ”हाय पार्टनर” लिखा और इसके साथ एक अंगूठी, दिल और तारे वाला इमोटिकॉन भी जोड़ा। बता दें कविता का जन्म कोलकाता में हुआ और वह मुंबई में पली-बढ़ीं। उन्होंने 'रिश्तों का मांझा', 'भाग्य लक्ष्मी', 'दिव्य प्रेम : प्यार और रहस्य की कहानी' जैसे लोकप्रिय टीवी शो में काम किया है। वह 'एक विलेन रिटर्न्स' और 'हिचकी एंड हुकअप्स' मूवी में भी नजर आ चुकी हैं।
दूसरी ओर, नंदीश की बात करें तो वे छोटे और बड़े दोनों पर्दों पर एक्टिव हैं। उन्हें पहली बार 'उतरन' और 'जुबली' जैसे शो में अपने किरदार से पहचान मिली। नंदीश ने ‘सुपर 30’ सहित कुछ फिल्मों में भी काम किया है। नंदीश की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2012 में कुछ दिनों तक डेट करने के बाद ‘उतरन’ की को स्टोर रश्मि देसाई के साथ शादी की थी। दोनों को शो के दौरान ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था। हालांकि उनकी शादी लंबी नहीं चली और वे तीन साल बाद ही साल 2015 में अलग हो गए।
शेफाली शाह ‘द प्राइड ऑफ भारत : छत्रपति शिवाजी महाराज’ में करेंगी ऋषभ की मां का रोलनेशनल अवार्ड विनर एक्ट्रेस शेफाली शाह पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वह अब तक फिल्मों में विभिन्न किरदारों से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। फिलहाल शेफाली को लेकर जो खबर आ रही है वो ये है कि वह ऐतिहासिक फिल्म ‘द प्राइड ऑफ भारत : छत्रपति शिवाजी महाराज’ में नजर आएंगी। सूत्रों के मुताबिक संदीप सिंह के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में शेफाली ‘जिजामाता’ यानी छत्रपति शिवाजी महाराज की मां का किरदार निभाएंगी, जबकि ऋषभ शेट्टी महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में दिखाई देंगे।
ऋषभ की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 इस समय सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। शेफाली गहरी और भावनात्मक अदायगी के लिए जानी जाती हैं। इस फिल्म में वह एक ऐसी मां का किरदार निभाने जा रही हैं, जिसने अपने पुत्र शिवाजी के मूल्यों, साहस और दृष्टि को आकार दिया। उनका यह रोल फिल्म की भावनात्मक रीढ़ माना जा रहा है। संदीप सिंह ने कहा कि यह प्रोजेक्ट एशिया के सबसे महान योद्धा राजा की गाथा को भव्यता, प्रामाणिकता और प्रभावशाली किरदारों के साथ प्रस्तुत करेगा।
फिल्म में देश और विदेश के कई नेशनल और एकेडमी अवार्ड विजेता तकनीकी विशेषज्ञों की टीम शामिल है, जिससे यह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ऐतिहासिक फिल्मों में से एक बनने जा रही है। फिल्म 21 जनवरी 2027 को पूरी दुनिया में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म हिंदी, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषाओं में रिलीज होगी।