नए लुक में नज़र आये रणवीर सिंह

रणवीर सिंह के फैंस को उनका दाढ़ी मूंछ वाला लुक काफी पसंद आया था और यकीनन रणवीर को भी अपना यह लुक काफी पसंद था, इसलिए बहुत लंबे समय तक वे इस लुक में दिखाई दिए, लेकिन अब उन्होंने अपना लुक बदल दिया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी दाढ़ी और मूंछ के कटे हुए बालों की पिक्चर शेयर की। मूंछ और दाढ़ी कटवाने के बाद रणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कोलाज पोस्ट किया।

तस्वीर में उनकी पहले की और अब की तस्वीर देखी जा सकती है। उन्होंने फोटो कैप्शन दिया- मुंडन से पहले- मुंडन के बाद। दरअसल रणवीर अपनी हर नई फिल्म के लिए अपने लुक्स पर एक्सपेरिमेंट्स करते हैं। इस बार उन्होंने फिल्म 'पद्मावती' के लिए अपना लुक बदला है। इस मूवी के लिए अब वे युवा अलाउद्दीन खिलजी का रोल करेंगे। अपने किरदार के बड़ी उम्र वाले हिस्से की शूटिंग वो पूरी कर चुके हैं।