लगता है रणवीर सिंह 90 के दशक को काफी मिस करते हैं। तभी तो उनके कपड़ो की च्वॉइस से लेकर गानों की पसंद तक, सब कुछ उसी दौर का दिखता है। अब उन्होंने फिर ऐसा कारनामा किया है कि कुछ फैंस उन्हें क्रेजी कह रहे हैं। तो कुछ ने यहां तक लिख दिया कि भाई तू कब सुधरेगा। दरअसल रणवीर सिंह इस वीडियों में गोविंदा पर फिल्माया गए गाने 'सरकाय लो खटिया’ पर झूम रहें है। रणवीर सिंह ने अपना ये वीडियो अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के दौरान बनाया।
दरअसल, जैसे ही उन्होंने शूटिंग के सेट पर एक खाट देखी तो बस गोविंदा के इस गाने पर डांस करने लगे।ये पहली बार नहीं है, जब रणवीर ने ऐसा कोई वीडियो पोस्ट किया हो। इससे पहले भी वह काफी सरे 90 के दशक के पॉपुलर गानों पर डांस कर चुके है।