Box Office पर फुस्स हुई शमशेरा, 150 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 4 दिन में कमाए सिर्फ 34 करोड़, मेकर्स से कहां हुई चूक?

पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ बॉलीवुड के सांवरिया रणबीर कपूर का कमबैक। 2018 में उनकी मूवी संजू ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाकर रिकॉर्ड तोड़े थे। लेकिन चार साल बाद रिलीज हुई रणबीर की फिल्म शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से असफल साबित हुई। 150 करोड़ के बजट में बनी शमशेरा के लिए 50 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो गया। 4 दिन में फिल्म ने केवल 34 करोड़ ही कमाए हैं।

क्यों फ्लॉप हुई शमशेरा?

आपको बता दे, यशराज बैनर की ये चौथी बैक टू बैक फ्लॉप फिल्म है। शमशेरा को सिनेमाघरों में दर्शक तक नहीं मिल रहे हैं। शमशेरा 2022 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई। अब सवाल उठता है कि जबरदस्त प्रमोशन, A लिस्टर्स की कास्टिंग, उम्दा एक्टिंग के बावूजद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कहा फेल हुई? मेकर्स से आखिर कहां चूक हुई कि शमशेरा का दमखम बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा, जानते हैं।

ट्रेड एनालिस्ट अमोद मेहरा के मुताबिक, फिल्म में डकैत कॉन्सेप्ट को दिखाया गया जो अब आउटडेटेड हो चुका है। 80-90s के दौर में डकैत प्लॉट पर बेस्ड मूवीज बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाती थीं। लेकिन अब मूवी लवर्स कुछ नया देखना चाहते हैं। पुराने फॉर्मूले पर फिल्म चलाने का ये एक्सपेरिमेंट बड़ा फेलियर है।

प्रमोशन में चूक

शमशेरा के प्रमोशन में भी चूक हुई। फिल्म को प्रमोट करने की बजाय रणबीर को प्रमोट किया जा रहा था। मसलन रणबीर की वापसी, शादी, पर्सनल लाइफ, ऋषि कपूर कनेक्शन...

गाने बेकार, VFX ने बिगाड़ा खेल

फिल्म के VFX और गानों ने भी दर्शकों को निराश किया। मूवी के गाने एवरेज हैं। कोई भी गाना ऐसा नहीं जो सिनेमाघरों से बाहर निकलने के बाद आप गुनगुनाएंगे। वीएफएक्स का भी यही हाल बताया जा रहा है। जितने ग्रैंड स्केल की ये फिल्म बताई गई, उस क्वालिटी का VFX देखने नहीं मिला। जो फिल्म का बिग लॉस है।

खराब रिव्यूज

शमशेरा को मिले निगेटिव रिव्यूज के चलते दर्शक सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच रहे। यह हाल है कि फिल्म एक हफ्ते भी चल जाए तो बड़ी बात है।

शमशेरा में रणबीर कपूर ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। संजू बाबा भी कम नहीं लगे। मगर दोनों स्टार्स का स्टारडम फिल्म को सफल नहीं बना सके।