रणबीर कपूर अपनी नई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की तैयारियों में जुट गए हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है, जिसमें अभिनेता ने कानों पर बाली, नथ और मांगटीका सजा रखा है। दिलचस्प बात यह है कि श्रृंगार असली नहीं बल्कि स्नेपचैट ऐप के जरिए किया गया है। वीडियो में रणबीर मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। रणबीर का यह डिजिटल दुल्हन अवतार तेजी से वायरल हुआ है।
धर्मा प्रोडक्शन की ट्रिलॉजी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, मौनी रॉय भी नजर आएंगी। बता दें कि निर्देशक अयान मुखर्जी की रहस्य, रोमांच एवं फंतासी पर आधारित इस सीरीज में रणबीर कपूर ऐसा किरदार निभाएंगे जिसके पास कुछ विशेष शक्तियां होंगी।