'राम सेतु' और 'थैंक गॉड' की कमाई में गिरावट, तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन

दिवाली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु और अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालाकि, अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु ने थैंक गॉड से अच्छा कलेक्शन किया है। राम सेतु ने पहले दिन 15.25 करोड़ के साथ धमाकेदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 11.40 करोड़ कमाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय की मूवी ने तीसरे दिन 8.75 करोड़ का कारोबार किया। इसी के साथ तीन दिनों में राम सेतु की कुल कमाई 35.40 करोड़ हो गई है। तीसरे दिन फिल्म ने सिंगल डिजिट में कमाई की, जो चिंता की बात है। उधर, अजय देवगन, रकुल प्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड की कमाई में लगातार गिरावट जारी है। तीसरे दिन तो फिल्म ने सबसे कम कलेक्शन किया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म दिवाली वीकेंड का फायदा नहीं उठा पाई है। मूवी ने पहले दिन यानी बुधवार को 8.10 करोड़, दूसरे दिन 6 करोड़ और तीसरे दिन 4.15 करोड़ का कारोबार किया। भारत में फिल्म की तीन दिनों की कमाई सिर्फ 18.25 करोड़ हो पाई है। आने वाले शनिवार और रविवार को फिल्म का अच्छा कलेक्शन करना जरूरी है। क्योंकि इसके बाद थैंक गॉड के लिए थियेटर्स में बने रहना मुश्किल होगा।