राखी सावंत ने भगवान वाल्मिकी को लेकर की अपनी टिप्पणी पर शुक्रवार को मांगी माफी

बालीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने एक निजी टेलीविजन चैनल पर पिछले साल भगवान वाल्मिकी के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को माफी मांग ली है। उन्होंने यहां वाल्मिकी समुदाय के कई लोगों की उपस्थिति में अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी। राखी ने वाल्मिकी समुदाय के लोगों से कहा कि भगवान वाल्मिकी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है।

बता दे, पिछले साल राखी के खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज कराने वाले अधिवक्ता नरेंदर आदिया भी इस मौके पर मौजूद थे। नरेंदर ने दावा किया कि राखी ने अदालत में एक लिखित माफी मांगी है जिसकी सुनवाई की अगली तारीख 18 मई है। बता दें कि महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में लुधियाना की एक अदालत ने राखी सावंत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था।

राखी पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ टिप्पणी कर वाल्मीकि समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। हालांकि राखी सावंत इस मामले में कई बार माफी मांग चुकी हैं। इस मामले में राखी सावंत ने मुकदमा करने वाले एडवोकेट नरेंद्र आदिया के साथ समझौता कर लिया। उन्होंने शुक्रवार को समझौते पर दस्तखत किए और मीडिया को इस बारे में सुचित किया।

एडवोकेट आदिया ने कहा कि उन्होंने जुलाई 2017 में राखी सावंत के खिलाफ शिकायत दी थी, जिसमें राखी को समन जारी किया गा था। राखी ने तब अपने वकील आरएस मंड के जरिए जमानत करवा ली थी। राखी ने कहा, ‘मेरे बयान को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है। मैं भगवान वाल्मीकि का सत्कार करती हूं और मेरे दिल में उनके लिए बहुत सम्मान है’।