राकेश रोशन ने जितेंद्र सहित इन दोस्तों संग मनाया बर्थडे, शेयर किया वीडियो, सुजैन ने ‘पापा’ को ऐसे दी बधाई

एक्टर, स्क्रिप्ट राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राकेश रोशन आज बुधवार (6 सितंबर) को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वे 74 साल के हो गए हैं। राकेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे जंपिंग जैक के नाम से मशहूर एक्टर जितेंद्र सहित अपने दोस्तों के साथ बर्थडे मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

राकेश ने कैप्शन लिखा, '50 सालों की दोस्ती (वेरी रेअर) मेरे जन्मदिन पर आने के लिए जीतू और दोस्तों को धन्यवाद।' वीडियो में अपने जमाने के मशहूर एक्टर प्रेम चोपड़ा समेत अन्य दोस्त भी हैं। वीडियो की शुरुआत एक बर्थडे सॉन्ग से होती है। सारे दोस्त राकेश के लिए मोहम्मद रफी का गाना 'हैप्पी बर्थडे टू यू' गाते हैं। दोस्तों का ये प्यार देख राकेश अभिभूत हो जाते हैं।

राकेश की इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस ने उन्हें जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं। जितेंद्र के बेटे एक्टर तुषार कपूर ने कमेंट कर लिखा है, 'बीलेटेड, हैप्पी बर्थडे गुड्डू अंकल।' अनुपम खेर ने भी राकेश को जन्मदिन की बधाई दी हैं। राखी सावंत ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे राकेश जी।'

सुजैन खान ने पूर्व ससुर व बेटों के साथ वाली फोटो की शेयर

इस बीच राकेश रोशन को एक्टर संजय खान की बेटी सुजैन खान ने भी जन्मदिन की बधाई दी है। सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राकेश की फोटो शेयर कर उन्हें विश किया है। सुजैन रोशन परिवार की बहू थीं। उनका अपने ससुर राकेश रोशन संग बेहद खास रिश्ता था। सुजैन का ऋतिक रोशन से तलाक हो चुका है।

सुजैन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फैमिली फोटो शेयर की, जिसमें वह अपने दोनों बेटे रिहान और रिदान और पूर्व ससुर राकेश रोशन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा,“जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पापा.. भगवान आपको एक शानदार साल का आशीर्वाद दें।”
आपको बता दें कि राकेश को कई शानदार फिल्मों में काम करने का मौका मिला। इनमें रेखा के साथ 'खूबसूरत' (1980) और जयाप्रदा के साथ 'कामचोर' (1982) प्रमुख है। राकेश ने डायरेक्टर के रूप में 1987 में 'खुदगर्ज' फिल्म के साथ डेब्यू किया था। बाद में उन्होंने 'खून भरी मांग' (1988), 'करण अर्जुन' (1995) और 'कोयला' (1997) जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया। उन्होंने बेटे ऋतिक रोशन के साथ ‘कहो ना प्यार है’, 'कोई मिल गया', 'कृष' जैसी सुपरहिट फिल्में भी बनाई हैं।