आज रविवार (12 मई) को दुनियाभर में इंटरनेशनल मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। मां की महिमा जितनी मानी जाए उतनी ही कम है। हर इंसान की सबसे ज्यादा भावनाएं अपनी मां से ही जुड़ी होती है। मां अत्यंत पीड़ा सहते हुए बच्चे को जन्म ही नहीं देतीं बल्कि जिंदगीभर हर परिस्थिति में प्यार से उसका साथ निभाकर अपनी जान न्यौछावर करती रहती हैं। आज आम हो या खास सब अपनी मां के लिए जमकर प्यार का इजहार कर रहे हैं। बॉलीवुड हस्तियां भी इस मामले में कैसे पीछे रह सकती हैं।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों परिवार के साथ मां वैष्णो देवी की यात्रा पर हैं। उन्होंने अपनी मां के साथ फोटो शेयर की, जिसमें उनकी बहन एक्ट्रेस शमिता शेट्टी भी हैं। शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, “वैष्णो देवी में हमारी देवी के साथ। हैप्पी मदर्स डे, आज, कल और हर दिन मां। हम आपसे प्यार करेंगे और हमेशा आपका जश्न मनाएंगे।” ‘एनिमल’ फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मां के साथ एक फोटो शेयर की। इसमें वह मां को हग कर रही हैं। उन्होंने लिखा, “हैप्पी मदर्स डे, मम्मा।”
एक्ट्रेस सोहा अली खान ने बेटी इनाया और मां एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर साथ कई फोटो अपलोड की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा “मां।” अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस और बेटे वायु की फोटो शेयर की है। आनंद ने कैप्शन में लिखा, “सोनम कपूर मामा दिवस x 2...जब हम अपने बच्चों को जीवन के बारे में कुछ सिखाने की कोशिश करते हैं, हमारे बच्चे हमें सिखाते हैं कि जीवन क्या है। इसके जवाब में सोनम ने लिखा कि मैं हमेशा सीखती हूं।
दीया मिर्जा ने 39 साल की उम्र में दिया था बेटे को जन्म‘रहना है तेरे दिल में’ फेम एक्ट्रेस दीया मिर्जा (42) लंबे समय से काफी हद तक फिल्मी दुनिया से दूर हैं। वह फिलहाल अपनी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं। दीया ने 39 साल की उम्र में बेटे अव्यान को जन्म दिया था। इसके साथ ही उन्होंने पति वैभव रेकी की बेटी समायरा को भी अपनाया है। इस बीच दीया ने मां बनने के सफर पर बात की। दीया ने न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में कहा कि आप इसी आइ़़डिया के साथ बड़े होते हैं कि जल्दी बच्चे हो जाएं।
आप अपने पर्सनल माइलस्टोन तय करते हैं। जब मैं 26 साल की थी तो 30 साल की होने से पहले शादी करना चाहती थी। अपना एक बच्चा चाहती थी लेकिन जिंदगी उसी हिसाब से चलती है, जैसा उसे चलना होता है। मेरा मानना है कि जीवन आपके लिए जिस तरह से चल रहा है, उसके साथ नहीं चलना ही स्ट्रेस, टेंशन, ट्रॉमा और दूसरे तरह की दिक्कतें पैदा करता है।
और वास्तव में खुशी पाने का एकमात्र तरीका यह है कि चीजें जिस तरह से आगे बढ़ रही हैं, उसे स्वीकार किया जाए। हालांकि दीया ने यह भी माना कि वह इस बात से नाराज थीं कि जिंदगी उनकी प्लानिंग के हिसाब से नहीं चल पाई। दीया ने कहा कि मैं गुस्से में थी, निराश थी, सब कुछ था। मुझे लगता है कि इसका असर मेरे रिश्तों पर भी पड़ा होगा।