2 News : ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का ट्रेलर रिलीज, OTT पर इस दिन से स्ट्रीमिंग होगी ‘जरा हटके जरा बचके’

दो दिन पहले 10 मई को एक्टर राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ रिलीज हुई है। इसमें राजकुमार के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। इस बीच राजकुमार की एक और फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ भी सुर्खियां बटोर रही है। इसमें राजकुमार की जोड़ी दूसरी बार जान्हवी कपूर के साथ बनी है। इससे पहले वे ‘रूही’ फिल्म में नजर आए थे। फैंस उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ देखने के लिए उत्साहित हैं।

आज रविवार (12 मई) को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने एक नए पोस्टर के साथ फिल्म के ट्रेलर रिलीज की घोषणा की। इसके कुछ देर बाद ट्रेलर रिलीज कर दिया गया, जो सोशल मीडिया पर छा गया है। इसमें राजकुमार और जान्हवी की केमेस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है। फिल्म की स्टोरी काफी शानदार और प्रेरणादायक लग रही है। दोनों कलाकारों को सपनों और फर्ज के बीच जूझते हुए देखा जा सकता है। अपनी पत्नी जान्हवी को क्रिकेटर बनने के लिए राजकुमार परिवार से भी लड़ जाते हैं।

फिल्म के डायरेक्टर शरण शर्मा और प्रोड्यूसर करण जौहर हैं। फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में आएगी। अब हम नजर डालेंगे जान्हवी और राजकुमार के वर्कफ्रंट पर। जान्हवी इसके बाद 'देवरा', ‘उलझ’, रामचरण की फिल्म और करण जौहर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में भी नजर आएंगी। ‘देवरा’ जान्हवी की पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है। दूसरी ओर, राजकुमार जल्द ही फिल्म ‘स्त्री 2’ में मुख्य भूमिका निभाएंगे। फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में अभिनेत्री तृप्ति डिमरी उनके साथ दिखेंगी।

पिछले साल रिलीज हुई थी सारा-विक्की की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’

‘जरा हटके जरा बचके’ पिछले साल की चर्चित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। इसमें विक्की कौशल और सारा अली खान ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। लगभग एक साल के इंतजार के बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है। जिन्होंने यह फिल्म थिएटर में जाकर नहीं देखी उनके लिए यह एक तोहफा है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने फिल्म से एक जबरदस्त ट्रेलर रिलीज करते हुए इसकी रिलीज की अनाउंसमेंट की।

जियो सिनेमा ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर कर कैप्शन लिखा, “सह-परिवार शादी की थी, अब सह-परिवार तलाक भी होगा! तो आप सब तलाक में जरूर आना जरा हटके जरा बचके स्ट्रीमिंग 17 मई से स्पेशल रूप से JioCinema प्रीमियम पर।” बता दें कि फिल्म सिनेमाघरों में 2 जून 2023 को रिलीज हुई थी। बता दें कि पहले इसे दिसंबर में रिलीज किया जा रहा था लेकिन जियो सिनेमा पर इस फिल्म को स्ट्रीम के लिए डेट नहीं मिल पा रही थी।

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने मैडॉक फिल्म्स में किया। इसका बजट 35 करोड़ रुपए था जबकि इसने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 116 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म में सृष्टि गांगुली, शारिब हाशमी, राकेश बेदी, सुष्मिता मुखर्जी भी थे।