...काश एक मुलाकात और हो जाती, राजू श्रीवास्तव की मौत पर कपिल शर्मा का इमोशनल पोस्ट

देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जाना माना और लोकप्रिय नाम था, उन्होंने इतने सालों तक अपनी जबरदस्त कॉमेडी से पूरे देश को हंसाया है। बीते 10 अगस्त 2022 को राजू को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कॉमेडियन साउथ दिल्ली के एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए गिर पड़े थे। उन्हें उनके ट्रेनर द्वारा अस्पताल ले जाया गया और उन्हें सीपीआर दिया गया था और उसके बाद एंजियोप्लास्टी की गई थी। पिछले 42 दिन से उनका यहां इलाज चल रहा था। हालांकि उनको बचाने की तमाम कोशिश के बाद भी वह दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव का चले जाना हर किसी को दुखी कर दिया है। राजू के निधन से उनकी पत्नी, बेटा और बेटी इस समय गहरे सदमे में हैं। उनके निधन की खबर के बाद से ही सभी टीवी और बॉलीवुड के सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद कर रहे हैं। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने दोस्त राजू श्रीवास्तव को याद किया और बताया कि उनके निधन से वे बेहद दुखी हैं।

कपिल ने राजू के निधन पर अपना दुख जताते हुए एक फोटो शेयर किया है और लिखा, 'आज पहली बार आपने रुलाया है राजू भाई, काश एक बार फिर मुलाकात और हो जाती। ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें।आप बहुत याद आएंगे। अलविदा ,ओम् शांति।' यह लिखते हुए कपिल ने साथ में एक दिल टूटने वाला इमोजी भी बनाया है।

अर्चना पूरन सिंह ने किया राजू श्रीवास्तव को याद

कपिल शर्मा के अलावा अर्चना पूरन सिंह ने भी राजू श्रीवास्तव को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। अर्चना उनके टैलेंट पर बात करते हुए लिखती हैं कि वो हमेशा कहते थे, 'अर्चना जी मैं यहीं पर खुश रहता हूं... कॉमेडी के मंच पर। यही मेरा घर है। मैं चाहता हूं मेरा हर दिन यहीं गुज़रे... बाकी कहीं मन नहीं लगता।' अर्चना पूरन सिंह आगे लिखती हैं कि 'मुझे पक्का यकीन है कि स्वर्ग में तुम अपना मंच बनाकर वहां भी सबको एंटरटेन करोगे राजू। पता नहीं था कि इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के मंच पर हमारी वो सुनहरी मुलाक़ात और पल आखिरी होंगे... तुम बहुत याद आओगे।'

अंतिम संस्कार आज

राजू श्रीवास्तव का आज (गुरुवार) सुबह 9:30 बजे दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले राजू श्रीवास्तव के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा। राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को बुधवार को द्वारिका में भतीजे मयंक श्रीवास्तव का घर पहुंच चुका है। भतीजे के घर ही सुबह आठ बजे से उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। वहीं, सबुह 9:30 बजे के करीब उनके लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।