साउथ सुपस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'काला' आखिर कार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो ही गई। इस फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे से शुरू हो गया है। शो की रिलीज से पहले फैंस ने रजनीकांत के पोस्टर को दूध से नहलाया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। रजनीकांत की दीवानगी फैंस में इस कदर है कि उनकी फिल्म रिलाज से पहले दूध से नहलाकर उनका स्वागत किया जाता है। काला की रिलीज का जश्न फैंस थियेटर के बाहर आतिशबाजी जलाकर मना रहे हैं। देशभर में रजनीफैंस का अपने 'थलाइवा' के लिए क्रेज देखने को मिल रहा है। खबरे आ रही है कि सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं ऐसे में आप इस बात का कयास लगा सकते हैं कि रजनीकांत की फिल्मों के लिए लोगों की दीवानगी किस हद तक है।
तमिल के अलावा तेलगू, मलयालम और हिंदी में रिलीजइस फिल्म में रजनीकांत गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। रजनीकांत की 'काला' फिल्म तमिल के अलावा तेलगू, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई हैं। इस फिल्म का पहले दिन का पहला शो देखने के लिए लोगों ने काफी समय पहले एडवांस बुकिंग करा ली थी।
जैसे ही फिल्म का पहला शो खत्म हुआ रजनीकांत के फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं।
- एक यूजर ने लिखा -'काला ब्लॉकबस्टर फिल्म है।'
- एक और यूजर ने लिखा - 'सुपरस्टार रजनीकांत अपने खास स्टाइल में वापस आ गए हैं। जो कुछ भी कबाली में मिस किया था उसकी कमी इस फिल्म ने पूरी कर दी है। थलाइवा की एक्टिंग जबरदस्त है। काला फिल्म हमेशा यादगार रहेगी।'
- वहीं एक और यूजर है ने लिखा -'डायलॉग से लेकर रजनीकांत की एक्टिंग जबरदस्त है। मुझे ऐसा लगा कि फिल्म के दूसरे हिस्से में आजकल की राजनीति को दिखाने की कोशिश की गई है।'
- एक और यूजर ने कहा - 'रजनीकांत की काला फिल्म के क्लाइमेक्स को अब तक का सबसे बेहतरीन बताया।'
- 'काला' में रजनीकांत मुंबई के धारावी के एक गैंगस्टर का रोल निभा रहे है। इस फिल्म में हुमा कुरैशी, नाना पाटेकर और अंजलि पाटिल अहम रोल में हैं। 'काला' को एक्टर-प्रोड्यूसर धनुष ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इस फिल्म का निर्देशन पीए रंजीत ने किया है।