चेन्नई में सोमवार (27 अक्टूबर) को साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत और उनके पूर्व दामाद एक्टर धनुष के घरों में हड़कंप मच गया। पुलिस को एक ईमेल के जरिए धमकी मिली जिसमें दोनों स्टार के घरों में बम लगे होने की बात कही गई। यह ईमेल तमिलनाडु के डीजीपी के आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजा गया। हालांकि जांच के बाद धमकी झूठी निकली। ‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने डीजीपी को ईमेल भेजकर दावा किया कि रजनीकांत और धनुष के घरों में बम लगाया गया है। यह ईमेल आगे ग्रेटर चेन्नई सिटी पुलिस को भेजा गया, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई।
तेयनमपेट पुलिस टीम बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ रजनीकांत के घर पहुंची और पूरे परिसर की जांच की। सुरक्षाकर्मियों ने पुष्टि की कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाया। पुलिस ने पूरी तलाशी के बाद रिपोर्ट दी कि यह धमकी फर्जी थी। तमिलनाडु में बीते कुछ हफ्तों से सेलिब्रिटीज और राजनेताओं को झूठी बम धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। ये सभी धमकियां झूठी थीं और लोगों में अफवाह फैलाने की कोशिश की गई थी।
बहरहाल रजनीकांत के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे हाल ही में लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ में नजर आए थे। वे अब नेल्सन दिलीप कुमार की ‘जेलर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं और जल्द ही कमल हासन के साथ भी एक बड़े प्रोजेक्ट में दिखेंगे। धनुष हाल ही में शेखर कम्मुला की ‘कुबेरा’ और अपनी निर्देशित फिल्म ‘इडली कडाई’ में नजर आए थे। उनकी अगली फिल्म आनंद एल राय की ‘तेरे इश्क में’ है।
प्राइम वीडियो पर एक बार फिर से धूम मचाएगी मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने आज मंगलवार (28 अक्टूबर) को यह ऐलान कर दिया कि उसकी मशहूर और चर्चित ओरिजनल वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन 21 नवंबर को ग्लोबली रिलीज होगा। राज और डीके की जोड़ी द्वारा उनके बैनर D2R फिल्म्स के तले बनाई गई ये हाई-स्टेक्स स्पाई एक्शन थ्रिलर एक बार फिर लौट रही है। इस बार का सीजन अब तक का सबसे बड़ा होने के साथ रोमांचक बताया जा रहा है।
मनोज बाजपेयी फिर से मशहूर किरदार श्रीकांत तिवारी के रूप में नजर आएंगे, जो एक बेहतरीन अंडरकवर स्पाई है। श्रीकांत अपने देश की सेवा दिल से करता है और साथ ही एक अच्छे पति और पिता की जिम्मेदारी भी निभाता है। इस सीरीज को राज, डीके और सुमन कुमार ने लिखा है, जबकि डायलॉग सुमित अरोड़ा ने लिखे हैं। निर्देशन राज और डीके के साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ ने किया है। ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ का पहला एपिसोड 21 नवंबर को भारत और 240 से ज्यादा देशों में दिखाया जाएगा।
इस बार खतरा और मुश्किलें पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं। श्रीकांत तिवारी को अपनी हद तक जाना पड़ेगा, जब उसका सामना दो नए और ताकतवर दुश्मनों, जयदीप अहलावत (रुक्मा) और निमरत कौर (मीरा) से होगा। भागते हुए श्रीकांत को नए इलाकों में जाना पड़ेगा और देश के अंदर और बाहर के दुश्मनों से लड़ना होगा। इस बार फिर नजर आएंगे शारिब हाशमी (जे.के. तलपड़े), प्रियामणि (सुचित्रा तिवारी), अशलेषा ठाकुर (धृति तिवारी), वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी), श्रेया धनवंतरि (जोया) और गुल पनाग (सलोनी)।