हाल ही बांग्लादेशी एडल्ट एक्ट्रेस रिया अरविंदा बर्डे को भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह फर्जी डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल करके महाराष्ट्र के उल्हासनगर में रह रही थीं। इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि वह एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति बिजेनसमैन व एक्टर राज कुंद्रा के प्रोडक्शन के प्रोजेक्ट्स में काम करती थीं। अब कुंद्रा ने आरोपों पर कड़ा रुख दिखाया है। कुंद्रा ने एचटी सिटी से बात करते हुए कहा कि मेरे बारे में झूठी न्यूज से मैं काफी परेशान हूं।
इन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक एक्ट्रेस जोकि अवैध तरीके से रह रही थी, वह मेरे लिए काम करती थी या फिर मेरे प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी हुई थी। मैं साफ-साफ बता दूं कि मैं उससे कभी भी नहीं मिला और न ही मैंने किसी प्रोडक्शन कंपनी को ऑन किया है और न ही उसने काम किया है। ये आरोप आधारहीन हैं और मेरी रेप्यूटेशन को नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही सनसनी फैलाने और मीडिया में चर्चा के लिए मेरे नाम का फायदा उठाने की भी कोशिश कर रहे हैं।
मैंने हमेशा अपना बिजनेस पूरी ईमानदारी से किया है और इस तरह के झूठे आरोपों को बर्दाश्त नहीं करूंगा। कुंद्रा लीगल एक्शन लेने की तैयारी कर रहे हैं। कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि मेरे क्लाइंट को बदनाम करने के लिए जानबूझकर ऐसा किया गया है। उन्हें विवादित मामले में घसीटने का उद्देश्य है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजक कंटेंट की वजह से मेरे क्लाइंट आईटी एक्ट के तहत तुरंत ही मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम में केस दर्ज करवा रहे हैं। ऐसी फेक न्यूज को रिपोर्ट करने वाले मीडिया हाउसेज के खिलाफ भी बॉम्बे हाईकोर्ट में 100 करोड़ के डिफेमेशन का केस अलग से फाइल किया जाएगा।
राज कुंद्रा का विवादों से रहा है नाता, जेल भी जा चुकेबता दें मुंबई पुलिस ने फरवरी 2021 में पॉर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान राज कुंद्रा (49) पर अश्लील फिल्में बनाने और उसे ओटीटी पर रिलीज करने का केस दर्ज किया गया था। तब कुंद्रा पर कई मॉडल ने अश्लील आरोप लगाए थे। ऐसे में कुंद्रा को लंबे समय के लिए जेल में रहना पड़ा था। जेल से बाहर आने के बाद कुंद्रा ने लंबे समय तक मीडिया और सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। कुंद्रा एक फिल्म के जरिये जेल की आपबीती बता चुके हैं। कुंद्रा पर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लग चुका है।
कुंद्रा ने शिल्पा के साथ मिलकर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम खरीदी थी। इस दौरान वे मैच फिक्सिंग में फंस गए थे। कुंद्रा ने तब पुलिस के सामने सट्टा लगाने की बात स्वीकार कर ली थी, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। इसके अलावा इसी साल प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिटकॉइन घोटाले में कुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया। यह मामला साल 2018 का था। कुंद्रा से 2000 करोड़ के बिटकॉइन घोटाले को लेकर पूछताछ की गई थी।