एकता कपूर की नई वेब सीरीज का टीजर सामने आ गया है. 'रागिनी एमएमएस 2.2' के इस टीजर में उनका काफी बोल्ड अंदाज दिख रहा है. इस फिल्म में करिश्मा शर्मा और सिद्धार्थ गुप्ता के आलावा रिया सेन और निशांत मल्कानी भी नजर आने वाले हैं लेकिन पोस्टर हो या टीजर, रिया सेन की झलक अभी तक देखने को नहीं मिली है. बता दें कि 'रागिनी एमएमएस 2.2' इस सीरीज की तीसरी फिल्म है.
इस फिल्म में करिश्मा के बोल्ड अंदाज के साथ ही हॉरर का जबरदस्त तड़का भी लगने वाला है. इस फिल्म का ट्रेलर 14 सिंतबर को रिलीज होगा.