रेडियो की पहुंच की तुलना किसी अन्य माध्यम से नहीं की जा सकती : ऋचा चड्ढा

रेडियो सिटी (वर्जन 2.0) के 'रग रग में दौड़े सिटी' अभियान का समर्थन करतें हुए अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कहाँ कि रेडियो की पहुंच की तुलना किसी अन्य माध्यम से नहीं की जा सकती, इसकी पहुंच बेजोड़ है। ऋचा ने यह भी कहा "रेडियो के पास समाज के सभी वर्गों के लोगों का मनोरंजन करने और किसी अन्य माध्यम की तुलना में ज्यादा पहुंच होने की क्षमता है।"

ऋचा ने कहा कि रेडियो एक ऐसा माध्यम है, जो शहर के हर कोने और नुकक्ड़ के श्रोताओं को आपस में जोड़ने का काम करता है।

वही ऋचा चड्ढा की फिल्म 'फुकरे रिटर्न' ने बॉक्स अॉफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक बात की जाए तो फिल्म ने भारत में शनिवार यानि 16 दिसंबर तक तक 59.01 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

फिल्म को मिली सफलता पर ऋचा चड्ढा ने कहा, "मैं बहुत रोमांचित और उत्साहित हूं कि यह वर्ष सभी के लिए सकारात्मकता पर समाप्त हो रहा है। इसके लिए ही हमने कड़ी मेहनत की है और हम इसका परिणाम देखकर खुश हैं। बॉक्स-ऑफिस नंबरों को कौन पसंद नहीं करता? लेकिन इस तरह की फिल्म के इतना अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं थी। जब इस तरह की फिल्में अच्छा करती हैं तो मुझे बेहद खुशी होती है।"

वही फिल्म की सक्सेस के बाद फिल्म की एक्ट्रैस ऋचा चड्ढा शॉपिंग करती नजर आईं। उन्होंने नई कार मर्सडीज बेंज GLE खरीदी है। जिसकी कीमत 64.01 लाख है। बताया जा रहा है कि कार को खरीदने के बाद उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रैंड उनकी ही फिल्म के को-स्टार अली फजल के साथ राइड भी ली। उन्होंने अपनी और कार की तस्वीर सोशल साइट ( देखे तस्वीरे ) पर अपने फैंस के साथ शेयर की है जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं।