सुपरस्टार प्रभास 'बाहुबली 2' की सफलता के बाद सिनेमा जगत में बड़ा नाम बन गए है और इन्हें सफल फिल्म देने वाला हीरो भी माना जाने लगा है। बॉक्स ऑफिस पर तो 'बाहुबली' का जलवा अभी भी कायम है ही असल जिंदगी में भी प्रभास बाहुबली से कम नहीं है। उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए अब निर्माता-निर्देशक उनके घर लाइन लगाकर खड़े रहने लगे हैं।
'बाहुबली-2' से प्रभास को जबरदस्त फायदा हुआ है। लेकिन अब जो खबर आ रही है की फिल्म बाहुबली की अपार सफलता के बाद प्रभास ने अपनी फीस बढ़ा दी है।
बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम में छपी एक खबर के मुताबिक, प्रभास से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 'बाहुबली' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद प्रभास का फीस बढ़ाना जायज है। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की।
अब प्रभास अपनी फिल्मों के लिए 30 करोड़ बतौर फीस वसूलेंगे। 'बाहुबली' के लिए प्रभास को 25 करोड़ फीस के तौर पर मिले थे ।
एस एस राजामोली, प्रभास और बाहुबली-2 की पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है की बाहुबली-2 आज बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ते हुए 1000 करोड़ रूपए कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है और उसकी कमी की रफ़्तार अभी थमी नहीं हैI सूत्रों की मने तो अभी इस फिल्म को ना जाने और कितने रिकॉर्ड तोड़ने हैI