एसएस राजामौली की मशहूर फिल्म 'बाहुबली' के दोनों पार्ट में लोगों को इंप्रेस करने के बाद साउथ के सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर 4 भाषाओं में बनने जा रही फिल्म 'साहो' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट बॉलिवुड ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को कास्ट किया गया है। पिछले साल बाहुबली 2 के रिलीज के साथ फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। वहीं, प्रभास के बर्थडे के मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। ऐसे में प्रभास के फैंस को फिल्म में प्रभास के रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
पुलिस ऑफिसर के रोल में होंगे प्रभासमिड डे अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'साहो' एक चोर-पुलिस वाली ड्रामा फिल्म है जिसमें सभी किरदार ग्रे शेड के हैं। प्रभास फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। हालंकि, फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ इस तरह है कि दर्शक आखिर तक समझ नहीं पाएंगे कि प्रभास एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर हैं या पुलिस के भेष में चोर। प्रभास का एंट्री सीन को शूट करने में पूरे 36 घंटे लगे। तीन दिन तक शूट किए गए इस एक सीन के लिए कई बार रीटेक किया गया। फिल्म में परफेक्शन हो, इसलिए प्रभास हर सीन को सजग होकर शूट कर रहे हैं।
फिल्म में होंगे तीन विलेनफिल्म साहो में तीन विलेन होंगे। तीनों ही विलेन के रोल में बॉलीवुड के जाने माने एक्टर- जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश और चंकी पाण्डेय होंगे। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर प्रभास के अपोजिट नजर आएंगी। ये फिल्म तेलेगु के अलावा हिंदी, तमिल और मलायलम में रिलीज होगी। फिल्म में 20 मिनट का एक चेज सीक्वेंस है। दुबई के बुर्ज खलीफा में इस सीन को शूट किया गया है।
प्रभास ने खुद किए हैं स्टंट ऐक्शन से भरपूर रहने वाली इस फिल्म के लिए मेकर्स ने हॉलिवुड के ऐक्शन डायरेक्टर केनी बैट्स को हायर किया है ताकि इसमें इंटरनैशनल लेवल के स्टंट सीन फिल्माए जा सकें। प्रभास ने फिल्म में स्टंट सीन खुद किए हैं।एक वेब पोर्टल से हुई बातचीत में डायरेक्टर सुजीत ने बताया-फिल्म के किसी भी सीन के लिए प्रभास बॉडी डबल का यूज नहीं करना चाहते हैं। हालांकि, क्रू के पास बहुत अच्छे एक्शन कोरियोग्राफर्स हैं ताकि वो (प्रभास) सुरक्षित महसूस करें।