विवाद : Manforce की नवरात्रि शुभकामना संदेश से ट्रोल हुई सनी लियोनी!

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी फिर विवाद में फंसती नजर आ रही हैं. उन पर कल्चरल वैल्यूज को संक्रमित करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से शिकायत की गई है.

दरअसल, गुजरात में कुछ जगह मैनफोर्स की ओर से नवरात्रि की शुभकामना संदेश वाले होर्डिंग्स लगाए गए हैं.इन होर्डिंग्स पर गुजराती में लिखा है, 'आ नवरात्री ए रामो, परन्तु प्रिमथी' जिसका मतलब है नवरात्री, खेलो मगर प्यार से। इस विज्ञापन से हिंदू धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

इसके चलते केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को शिकायती चिट्ठी भी लिखी गई है. सनी लियोनी मैनफोर्स की ब्रांड एंबेसडर हैं. शिकायत में मैनफोर्स कंपनी पर त्यौहार की आड़ में प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने की कोशिश का आरोप लगाया गया है. सनी लियोनी को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है. उनके खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की गई है. कई अन्य संगठनों और सेाशल मीड‍िया यूजर्स ने भी सनी लियोनी और कंपनी का विरोध किया है.