#VIDEO अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर हितेन तेजवानी ने महिलाओं से किया वादा, #PehleTum

दुनियाभर में गुरुवार यानि 8 मार्च को अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।
इस मौके पर ऐसे में एक विज्ञापन ने सभी का ध्‍यान अपनी तरफ खींचा है। इस विज्ञापन में एक बहेद पुरानी आदत को बदलने की बात की जा रही है। #PehleTum हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे इस विज्ञापन में टीवी एक्‍टर हितेन तेजवानी और उनकी पत्‍नी गौरी प्रधान नजर आ रहे हैं।

दरअसल हमारे देश के कई घरों में आज भी महिलाएं अक्‍सर पूरे परिवार को खाना खिलाने के बाद ही खाना खाती हैं। विज्ञापन की शुरुआत एक रेस्‍तरां से होती है, जहां वेटर आकर टेबल पर बैठे सिर्फ मर्दों की ही प्‍लेट लगाता है और खाना सर्व करना शुरू कर देता है। यह देखकर रेस्‍तरां में आए ग्राहक भड़क जाते हैं, कि आखिर उनके साथ आई महिलाओं को खाना क्‍यों नहीं सर्व किया जा रहा। आखिर में आकर हितेन तेजवानी बताते हैं कि हमें इस आदत को बदलना चाहिए।

हितेन कहते हैं कि हमारे यहां आज भी कई जगह घर के मर्दों के खाने के बाद ही औरतों के खाना खाने की प्रथा है। मैं इसीलिए 'पहले तुम' कैंपेन से जुड़ा हूं क्योंकि मुझे यह सोच और कॉज अच्छा लगा। हमें उस नजरिए को बदलने की जरूरत है, जहां महिलाओं को साथ बिठाकर खिलाने में गुरेज है। ऐसा नहीं है कि यह रिवाज हर जगह है लेकिन जहां भी है, उसे बदलना चाहिए। महिलाएं जिस तरह हमारे साथ हर मोड़ पर खड़ी रहती हैं, खाने के वक्त भी उनका साथ होना उतना ही जरूरी है। महिला दिवस पर इससे अच्छा तोहफा उनके लिए और कुछ नहीं हो सकता है। सवाल जहां तक महिलाओं की स्थिति का है तो अब तस्वीर बदल रही है। हर क्षेत्र में महिलाएं हमारे साथ खड़ी हैं। पूरी तरह से बदलाव आने में कुछ वक्त जरूर लगेगा।