एक्टर परवीन डबास आज शनिवार (21 सितंबर) को एक दर्दनाक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए। 50 वर्षीय परवीन की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है और उनकी पत्नी एक्ट्रेस प्रीति झांगियानी ने हेल्थ अपडेट दिया है। हादसे के तुरंत बाद परवीन को मुंबई के बांद्रा स्थित होली क्रॉस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर उनकी हालत पर निगरानी रख रहे हैं। अस्पताल में मौजूद प्रीति ने बताया कि परवीन के सिर पर गंभीर चोट आई है और डॉक्टर उनकी स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए सीटी स्कैन और अन्य मेडिकल जांच कर रहे हैं।
हम सब बहुत घबराए हुए हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी हालत जल्द ही स्थिर हो जाएगी। जानकारी के अनुसार हादसे के समय परवीन खुद कार चला रहे थे। दुर्घटना तब हुई जब वे रात के काम के बाद सुबह ड्राइविंग कर रहे थे। अभी यह पता नहीं चला है कि हादसा कहां और किस समय हुआ। फिलहाल अस्पताल ने कोई आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया है। फैंस और घर-परिवार वाले परवीन के जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि परवीन ने साल 1999 में सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म 'दिल्लगी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वे ‘मॉनसून वेडिंग’, ‘खोसला का घोंसला’ और ‘रागिनी MMS 2’ जैसी हिट फिल्मों में अपने काम के लिए खूब तारीफ बटोर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘द हीरो : लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’, ‘माय नेम इज खान’, ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’, और ‘इंदु सरकार’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। परवीन की पत्नी प्रीति ‘मोहब्बतें’ सहित कई फिल्मों में नजर आई हैं। उनकी शादी साल 2008 में हुई थी। परवीन प्रो पंजा लीग के को-फाउंडर भी हैं।
एक्टर दीपक तिजोरी ने प्रोड्यूसर विक्रम खाखर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोपएक्टर दीपक तिजोरी ने फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम खाखर पर पैसों की ठगी करने का आरोप लगाया है। दीपक ने अंबोली पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी करने को लेकर केस भी दर्ज करा दिया है। दीपक ने शिकायत में कहा है कि विक्रम ने लंदन में मेरी फिल्म ‘टिप्सी’ की शूटिंग में मदद करने का वादा किया था, जिसके लिए मुझसे 17.40 लाख रुपए लिए थे। मैं जब भी फिल्म के स्टेटस के बारे में पूछता था तो विक्रम कोविड की वजह से देरी होने का बहाना बना देते थे।वे कहते थे कि यूरोप में फिल्म की शूटिंग रुक गई है।
महामारी का असर कम होने के बाद भी वो फिल्म को आगे बढ़ाने के बहाने बनाते रहे। जब मुझे एहसास हुआ कि उनका शूटिंग शुरू करने का कोई इरादा नहीं है, तो मैंने पैसे वापस मांगे मगर पैसे वापस ना मिलने पर मुझे पुलिस की मदद लेनी पड़ी। पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि यह घटना 3 मार्च 2020 से इस साल 14 मार्च के बीच की है। विक्रम से धोखा मिलने के बाद दीपक ने प्रोड्यूसर राजू चड्ढा संग मिलकर ‘टिप्सी’ फिल्म बनाई। फिल्म में एक्टिंग करने के साथ दीपक ने इसे डायरेक्ट भी किया। फिल्म 10 मई को रिलीज हुई थी।