परिणीति चोपड़ा ने 30 मिनट में ही फाइनल कर लिया था दूल्हा, राघव की मौजूदगी में बताया पूरा दिलचस्प किस्सा, Video...

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (AAP) के युवा नेता राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की शादी पिछले साल 24 सितंबर को हुई थी। राजस्थान में झीलों की नगरी के नाम से विख्यात उदयपुर में हुए विवाह समारोह ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस मौके पर कई बड़ी हस्तियां वहां जमा हुई थीं। परिणीति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की झलक दिखाई थी। तब से ही परिणीति कई मौकों पर फैंस को ससुराल में अपने खास पलों से रूबरू कराती आ रही हैं।

हाल ही परिणीति ने पहली बार बड़ी ऑडियंस के सामने स्टेज पर लाइव सिंगिंग परफोरमेंस दी। बहरहाल हम बात करेंगे परिणीति-राघव की लव स्टोरी की। दरअसल परिणीति ने हाल ही कोलकाता में आयोजित एक इवेंट यंग लीडर्स फोरम में बताया कि उनकी राघव के साथ पहली मुलाकात कैसी थी और किस तरह उन्हें राघव से प्यार हुआ। इवेंट में राघव भी मौजूद थे।

परिणीति ने कहा कि हमारी कहानी लोगों को फिल्मी लग सकती है लेकिन लव स्टोरी का सच यही है। हम लंदन में मिले थे। हम दोनों को अपने-अपने फील्ड में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया जा रहा था। इन्हें पॉलिटिक्स के लिए और मुझे एंटरटेनमेंट के लिए। हम सभी मतलब.. इवेंट के ऑर्गनाइजर्स, राघव, मैं और बाकी सब सुबह जल्दी नाश्ते पर मिले, मुझे याद है कि यह गणतंत्र दिवस का मौका था।

परिणीति ने जब राघव से शादी की ठानी तो न तो उनकी उम्र पता थी और न वैवाहिक स्थिति

परिणीति ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आगे मेरी बात आपको सुनने में बहुत फिल्मी लगेगी लेकिन यकीन करना पड़ेगा। मैं सच बोल रही हूं कि उस दिन नाश्ते पर 30 से 40 मिनट के लिए हम मिले और मैं श्योर हो गई थी...कि यही वो शख्स है जिससे मैं शादी करना चाहती हूं। मुझे तब राघव के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

मैं नहीं जानती थीं कि उनकी उम्र क्या है, वह कितने साल के हैं, उनकी शादी हुई है या नहीं हुई है। मैंने कभी पॉलिटिक्स फॉलो नहीं की थी इसलिए मुझे इनके बारे में कोई पर्सनल डिटेल्स पता नहीं थीं। मैंने सच में वापस अपने कमरे में जाकर इनके बारे में गूगल किया कि राघव क्या करते हैं, राघव शादीशुदा हैं या नहीं।

मेरे ऐसा करने के पीछे यही वजह थी कि मैं मन ही मन श्योर हो गई थीं कि यही मेरे होने वाले पति हैं। यही वो शख्स है जिसके लिए मैंने उम्रभर इंतजार किया है। इसके बाद मैंने राघव से बात करना शुरू किया और सभी चीजें अपनी जगह सही बैठ गईं और पहले ही दिन से चीजें ठीक होती गईं। आपको बता दें कि दोनों की उम्र 35 साल है।