शाहरुख खान की हीरोईन बनीं दूसरी बार दुल्हनियां, बॉयफ्रेंड के साथ किया निकाह, वीडियो हो रहे वायरल

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान की हीरोईन बनीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के लिए बीते दिनों खबरें सामने आई थीं कि वह जल्द ही दूसरी शादी करने वाली हैं। हालांकि माहिरा ने शादी की अपडेट शेयर नही की थीं, लेकिन उनका निकाह हो चुका है। अब उनकी शादी की झलक सामने आई है। शादी के ये वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

माहिरा का वेडिंग लुक देखने को मिला और साथ ही उनके पति का चेहरा भी पहली बार सामने आया है। बता दें कि 38 साल की माहिरा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम के साथ निकाह किया है। करीम पाकिस्तानी स्टार्टअप सिम्पैस के सीईओ हैं। यह कराची बेस्ड नेटवर्क कैरियर बिल्डिंग है। एक-दूसरे को करीब पांच साल तक डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिलेशन को लेकर यह फैसला किया। दोनों ने एक प्राईवेट सेरेमनी में निकाह किया। शादी के वीडियो एक पाकिस्तानी पत्रकार ने पोस्ट किए हैं।

माहिरा ने स्काई ब्लू लहंगा कैरी किया है, जिसमें सिल्वर रंग से काम हुआ है। मेकअप काफी मिनिमल रखा है। कोई हैवी ज्वेलरी कैरी नहीं की। करीम ने ब्लैक अचकन पहनी है। उन्होंने स्काई ब्लू साफा बांध रखा है। करीम, माहिरा को उनकी ओर आता देख इमोशनल हो जाते हैं और उनके आंसू छलक पड़े। वे उनका घूंघट उठाते हैं। करीम, माहिरा को प्यार से गले लगाते दिखे। वेडिंग वेन्यू भी शानदार है। चारों ओर हरियाली है।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के पहली शादी से है एक बेटा

इससे पहले डेली पाकिस्तान ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि माहिरा ने किसी हिल स्टेशन पर दूसरी शादी की है। माहिरा ने पहली बार 2020 में एक बातचीत में करीम के बारे में खुलासा किया था। समीना पीरजादा के साथ रिवाइंड के दौरान माहिरा ने कबूल किया था कि वह करीम को डेट कर रही हैं।

उन्होंने फैशन मुगल हसन शहरयार यासीन के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान उनके बारे में काफी डिटेल शेयर की थी। उल्लेखनीय है कि माहिरा ने 17 साल की उम्र में पहली शादी बचपन के प्यार अली अस्करी के साथ की थी। दोनों का एक बेटा अजलान है। माहिरा का नाम रणबीर कपूर के साथ जुड़ा था, जब दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।