फैंस का इंतजार खत्म हुआ और बॉलीवडु अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पद्मावती’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। 21-9-2017 को सुबह 7 बजे सोशल मीडिया पर इस फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं।
पहले पोस्टर में दीपिका पादुकोण ट्रेडिशनल अवतार में हैं और हाथ जोड़े खड़ी हैं और दूसरे में लाल रंग के ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखाई दे रही है। वह इन पोस्टरस में इतनी खूबसूरत दिख रही हैं कि उनके फैंस उनकी तारीफे करते नहीं थक रहे हैं।
आपको बता दें कि इस फिल्म को संजय लीला भंसाली निर्देशित कर रहे हैं। दीपिका, रणवीर सिंह और भंसाली दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले ‘गोलिया की रासलीला: रामलीला’ में साथ काम कर चुके हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर किया था। रामलीला में भी दीपिका का ऐसा अवतार देखने को मिला था जो पहले कभी नहीं देखा था। अब इन पोस्टरस को देखकर लग रहा है कि एक बार कुछ नया देखने को मिलेगा।