'पद्मवती' विवाद : कोई डर नहीं है और किसी को भी डर नहीं होना चाहिए : अदिति

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित 'पद्मावती' में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि हमें उन पर गर्व होना चाहिए और उन्हें अद्भुत काम करने के लिए स्थान देना चाहिए।

अदिति ने बुधवार को फिल्म 'तुम्हारी सुलू' की स्क्रीनिंग में 'पद्मवती' विवाद पर कहा, "कोई डर नहीं है और किसी को भी डर नहीं होना चाहिए क्योंकि मुझे लगता है कि यह एक लोकतांत्रिक देश है और सभी को ऐसी फिल्में बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए जिन्हें वो बनाना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा, "हमें संजय लीला भंसाली पर गर्व होना चाहिए। वह महान फिल्म निर्माता हैं लेकिन गर्व करने के बजाय हम उन्हें खुद को और उनकी फिल्म के बचाव के लिए मजबूर कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत दुखद है।"

अदिति का मानना है कि हमें संजय लीला भंसाली पर गर्व होना चाहिए कि वह इस तरह की खूबसूरत फिल्में बनाते हैं। उन्होंने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि हमारे देश में ऐसे अद्भुत कलाकार हैं। हमें उनको महत्व देना चाहिए और उन्हें अद्भुत काम के लिए स्थान देना चाहिए न कि मुश्किल पैदा करनी चाहिए।"

कर्णी सेना फिल्म पर प्रतिबंध की मांग कर रही है लेकिन अदिति निश्चित हैं कि यह फिल्म जरूर रिलीज होगी।

वही इस फिल्म से जुड़े मुख्य कलाकारों को भी 'पद्मावती' विवाद से कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है। फिल्म के तीनो मुख्य कलाकार जल्द ही अलग-अलग टीवी शो में जा कर इसका प्रमोशन चालू करने वालें है। वैसे तो रणवीर सिंह इस समय कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रहे हैं लेकिन अगले सोमवार से वो भी फिल्म के प्रमोशन में जुट जायेंगे। वो सबसे पहले डांस चैंपियंस के मंच पर जायेंगे। ताजा खबर के मुताबिक शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण एक साथ फिल्म का प्रमोशन करेंगे, वहीं रणवीर सिंह अकेले ही मोर्चा संभालेंगे।

फिल्म में पद्मावती का रोल निभाने वाली दीपिका बहुत ही जल्द राजा रावल रतन सिंह यानि के शाहिद कपूर के साथ बिग बॉस 11 के मंच पर जायेंगी। दोनों लोग इस शनिवार को सलमान खान के साथ शूट करेंगे और जिस एपिसोड को रविवार के दिन दर्शकों के सामने पेश किया जायेगा।