बॉलीवुड के इन 7 गानो ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी 

बॉलीवुड की फिल्में हमेशा से ही अपने अच्छे गानों और उनकी मीठी धुनों के लिए जानी जाती रही है। कई बेहतरीन गीतकारों ने अच्छे अच्छे यादगार गीत दिए हैं जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं।

बदलते दौर में समय के साथ गानो के बोल भी बदलने लगे। कई गाने बॉलीवुड ने ऐसे भी दिए जो द्विअर्थी थे और इनका सीधा मतलब काफी अश्लील था। मजे की बात यह है के ये सारे गाने नए नहीं है कई पुराने गानों में भी भरपूर डबल मीनिंग बोलो का प्रयोग किया गया। सुनिये ऐसे ही कुछ गाने

" चढ़ गया ऊपर रे अटरिया पर लोटन कबूतर र"

" चढ़ गया ऊपर रे अटरिया पर लोटन कबूतर रे " साल 1993 में आयी फिल्म ` दलाल ` का यह गाना काफी अश्लील मन गया। इस फिल्म में मिथुन और आयेशा जुल्का मुख्य भूमिकाओं में थे।

 "हम तो तंबू में बम्बू लगाए बैठे "

"हम तो तंबू में बम्बू लगाए बैठे " अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह की फिल्म 'मर्द' का ये गाना भी डबल मीनिंग था।

" रुक्मिणी रुक्मिणी शादी के बाद क्या क्या हुआ.....  "

" रुक्मिणी रुक्मिणी शादी के बाद क्या क्या हुआ..... " 'रोज़ा' फिल्म का ये गाना A . R . रहमान का संगीतकार के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू गाना था। यह फिल्म साल 1992 में आयी थी। इस पूरे गाने के बोल पूरी तरह अश्लील थे।

"तेरी ले लूँ  .... "

" तेरी ले लूँ .... " 1984 में आयी फिल्म ' तेरे मेरे बीच में ' का ये गाना अश्लीलता से तो भरा ही था साथ ही इसका दृश्यांकन भी कई मायनो में असहज कर देने वाला था।

"मैं मालगाड़ी तू धक्का लगा "

अनिल कपूर और जूही चावला की फिल्म ` अंदाज़ ` 1992 में रिलीज़ हुयी जिसका गाना " मैं मालगाड़ी तू धक्का लगा " द्विअर्थी मायनो से भरा हुआ था।

" दिन में लेती है  रात में लेती है ....बिस्तर में लेती है "

1994 में आयी फिल्म ` अमानत ` का गाना " दिन में लेती है रात में लेती है ....बिस्तर में लेती है " बहुत ज्यादा अश्लील था। अक्षय कुमार, संजय दत्त और कंचन इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में थे।

"सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे"

"सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे" गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म ` राजा बाबु ` का ये गाना काफी अश्लील माना गया