एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने डांस के लिए मशहूर हैं। उनकी डांसिंग स्टाइल ने पूरी दुनिया में धूम मचाई हुई है। नोरा बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल कर चुकी हैं। उनके खाते में कई लोकप्रिय सुपरहिट गाने हैं। उनकी पहली फिल्म साल 2014 में आई ‘फगली’ थी। नोरा ने हाल ही में संघर्ष के दिनों को याद किया है। नोरा ने बताया कि कैसे लोग उन्हें काम दिलाने का भरोसा देकर फायदा उठाने की फिराक में रहते थे। नोरा ने हाल ही में फिल्म क्रिटिक्स राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब मैं कनाडा से मुंबई आई तो केवल 22 साल की थी।
अगर आज कोई मेरे पास कुछ काम लेकर आता है तो मैं उससे पूछती हूं कि तुम मुझे क्यों काम ऑफर कर रहे हो। तुम्हें मुझसे क्या चहिए। इस दौर में कोई भी किसी के लिए फ्री में कुछ नहीं करता। लेकिन तब ऐसा नहीं था। स्ट्रगलिंग के दिनों में मैं ये मानती थी कि कोई आया है तो इसे भगवान ने मेरे लिए भेजा है। मैंने अपने करिअर की शुरुआत में कई बेवकूफ लोगों को फॉलो किया है। उनमें से कई लोगों ने मुझसे सीधे फेवर मांगा। साथ ही कई लोगों ने यहां तक कहा कि मैं तुम्हें बॉलीवुड की अगली कैटरीना कैफ बना दूंगा, लेकिन इसके बदले मुझे क्या मिलेगा।
ऐसे सवाल आपका मनोबल तोड़ देते हैं। तब मैंने थेरेपी की तलाश की क्योंकि जब आपको बहुत अधिक अस्वीकृति मिलती है, जो मुझे बहुत मिली तो आपके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है। उन्होंने स्वीकार किया कि यह एक चुनौतीपूर्ण समय था, लेकिन इसने उन्हें मजबूत बनाया। उल्लेखनीय है कि नोरा को आखिरी बार कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी पहली फ़िल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में अहम भूमिका में देखा गया था। वह जल्द ही पीरियड ड्रामा फिल्म 'मटका' से तेलुगु डेब्यू करेंगी। नोरा अब तक 44 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं। फिल्मों के साथ नोरा म्यूजिक वीडियो भी करती रहती हैं।
जब वो मेरे लिए ब्लाउज लेकर आए, तो वो बहुत छोटा था : नोरा फतेहीनोरा ने खुलासा किया कि उन्होंने शुरू में ‘सत्यमेव जयते’ फिल्म के ‘दिलबर’ गाने की शूटिंग करने से मना कर दिया था। नोरा ने कहा कि जब मैं गाने के निर्माता से मिली, तो मैंने सबसे पहली बात यही कही कि देखो, हम इसे एक आइटम सॉन्ग बना सकते हैं और हम इसे सिर्फ हॉट और सेक्सी बनाकर कहानी खत्म कर सकते हैं या फिर हम इसे बदलकर डांस सॉन्ग बना सकते हैं। इस तरह लोगों को इसे अपने परिवार और बच्चों के साथ देखने में असहज नहीं होना पड़ेगा। वे इसे देखकर कह सकते हैं, “ओह, यह कौनसा डांस स्टाइल है? हुक स्टेप तो देखो, यह पागलपन है, हम भी ऐसा ही कुछ करना चाहते हैं।”
ऐसे गानों में आने वाली ज्यादातर लड़कियां थोड़ी स्किन दिखाना चाहती हैं और फिर धूम मचाना चाहती हैं। आपको कोरियोग्राफी के साथ खुद को वाकई बहुत ज्यादा पुश करने की जरूरत नहीं है, लेकिन मेरी ये जरूरत थी कि कोरियोग्राफी बहुत ज्यादा हो। जब वो मेरे लिए ब्लाउज लेकर आए, तो वो बहुत छोटा था। इसलिए मैंने हार मान ली कि ये संभव नहीं होगा। मैंने कहा, “मैं इसे नहीं पहन सकती।
मैं समझ गई कि ये एक सेक्सी गाना है, हम सभी स्वाभाविक रूप से सेक्सी हैं, लेकिन हमें इसके बारे में अश्लील होने की जरूरत नहीं है।” फिर सुबह जब हम गाना शूट करने वाले थे, तो उन्होंने मेरे लिए एक नया ब्लाउज बनवाया। कुछ लोगों के लिए, ये अभी भी सेक्सी होगा, लेकिन मेरे लिए, ये वो था जिसमें मैं सहज थी, उसके मुकाबले जो वो मुझे देने वाले थे।