बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म 'जुड़वा 2' का नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी सोमवार को एक बजे आ रहा है। बता दें कि इस फिल्म में वरुण डबल रोल में दिखेंगे। वहीं इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू नजर आएंगे। यह फिल्म 29 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। जुड़वा 2' का निर्देशन डेविड धवन ने किया हैं।
इससे पहले वरुण ने अपने पापा के जन्मदिन पर ही फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था। 'जुड़वा 2' सलमान खान की फिल्म 'जुड़वां' का रीमेक है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान के 'ऊंची है बिल्डिंग' और 'टन टना टन' गानों में नजर आएंगे। अब देखना ये होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती है।