कैटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की तस्वीरें इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर अपने ट्टिवर एकाउंट से बिहाइंद द सीन्स तस्वीरें रिलीज कर रहे हैं। इन तस्वीरों में कभी सलमान खान और कैटरीना कैफ की कैमिस्ट्री नजर आती है तो कभी सलमान खान बंदूक से आग उगलते नजर आते हैं। अब बारी कैटरीना कैफ की है। ‘टाइगर जिंदा है’ की नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें कैटरीना कैफ गन थामे हुए हैं और खतरनाक मूड में नजर आ रही हैं।
लेकिन इतनी
खतरनाक
उनके हाथ की बंदूक नहीं लग रही हैं, जितनी कशिश उनकी आंखों में हैं। लोगो
को ऐसा कहना है वे बंदूक से नहीं बल्कि अंखियों से गोलियां चलाती नजर आ रही
हैं। फिल्म के
लिए कैटरीना कैफ ने एक्शन से लेकर फाइटिंग तक सीखे हैं और काफी मेहनत की
है। 'टाइगर जिंदा है' कबीर खान की 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है।