नवाजुद्दीन सिद्दीकी Nawazuddin Siddiqui और सैफ अली खान Saif Ali Khan की वेब सीरीज web series 'सेक्रेड गेम्स 2 Sacred Games 2' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स इंडिया Netflix India ने शुक्रवार को इसकी घोषणा कर दी है। बता दें कि अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी के 'सेक्रेड गेम्स' ने खूब चर्चाएं बटोरी थी। 'सेक्रेड गेम्स 2' के टीजर में आपको सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आवाज सुनाई दे रहे हैं। टीजर में सीरीज का कोई भी कैरेक्टर नजर नहीं आ रहा है। इसमें आपको सीजन 1 के कुछ डायलॉग्स जरूर सुनाई दे रहे हैं। नवाजुद्दीन की आवाज में 'गणेश गायतोंडे है मैं सर्वशक्तिशाली एक लौता भगवान'' और ''तुम्हें लगता है भगवान सबको बचा लेगा इस बार तो भगवान खुद को भी नहीं बचा सकता'' जैसे डायलॉग इस टीजर में सुनाई दे रहे हैं। हालांकि अभी ये साफ नहीं किया गया है कि ये सीजन कब रिलीज किया जाएगा।
आपने इस सीरीज का फर्स्ट सीजन देखा होगा तो आप गणेश गायतोंड़े से वाकिफ होंगे। वही गणेश गायतोंड़े जो 25 दिन में मुंबई के तबाह होने की घोषणा करता है और फिर अपने इशारों पर पूरी सीरीज में सरताज यानी कि सैफ को नचाता रहता है। इस सीरीज से नवाजुद्दीन सिद्दकी का एक डायलॉग- 'कभी कभी तो लगता है कि अपुनिच भगवान' है काफी लोकप्रिय हुआ था। इसके अलावा कुक्कू और बंटी जैसे किरदार भी खासे चर्चित रहे थे। इस सीजन का अंत सरताज को त्रिवेदी की डेड बॉडी मिलने के साथ ही हो गया था, जिसके बारे में गणेश गायतोड़ें पूरी सीरीज में कहता नजर आया था कि 'सब मर जाएंगे सिर्फ त्रिवेदी बचेगा'। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीजन 2 किस करवट बैठता है और आखिर गणेश गायतोंडे कैसे वापसी करता है। ऐसा भी संभव है कि सीजन 2 में सरताज यानी कि सैफ अली खान की पर्सनल लाइफ को एक्सप्लोर किया जाए। खैर, जो भी हो हम तो अभी से 'सेक्रेड गेम्स' के सीजन 2 का इंतजार ही कर रहे हैं।
बता दें कि इस वेब सीरीज का पहला सीजन 6 जुलाई को ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गया था। इसकी कहानी 80 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें सैफ अली खान एक पुलिस अफसर सरताज सिंह का किरदार निभा रहे हैं और नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक गैंगस्टर गणेश गायतुंडे के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर निर्देशित किया है। इसमें सैफ और नवाज के अलावा राधिका आप्टे भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं।