नावजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हड्डी' अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन फैंस के बीच फिल्म को जबरदस्त बज बना हुआ है। इस बीच नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उनका ट्रॉन्सफॉर्मेशन देखने के बाद हर कोई सरप्राइज है।
वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मेकअप करते हुए दिखाया गया है। इस मेकअप के लिये वो लगातार तीन घंटे तक एक ही जगह पर बैठे दिखे। तीन घंटे बाद जब नवाजुद्दीन ट्रांसजेंडर के रूप में रेडी हुए, तो उनके लुक ने सभी को हैरान कर दिया। मेकअप के बाद नवाजुद्दीन को देख कर कोई नहीं कहेगा कि ये नवाजुद्दीन हैं। यानी उन्हें पहली नजर में पहचानना बेहद मुश्किल हो रहा है।3 घंटे से ज्यादा समय के बाद जब वो तैयार हुए, तो पता चला कि इस रोल के लिये वो कितनी मेहनत कर रहे हैं। नवाजुद्दीन के फैंस 'हड्डी' में उन्हें ट्रांसजेंडर के रूप में देखने के लिये बेहद एक्साइडेट नजर आ रहे हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वीडियो देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा था, जब पहली बार उनकी बेटी उन्हें महिला की तरह तैयार होते हुए देखा, तो वो परेशान हो गई थी। हालांकि, बाद में उसे समझ आया कि वो महज एक भूमिका है।'हड्डी' की रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी।