65th National Film Awards 2018: फिल्म 'मॉम' के लिए श्रीदेवी बेस्ट एक्ट्रेस और न्यूटन बेस्ट हिंदी फिल्म घोषित

65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 की घोषणा शुरु हो चुकी है। इस पुरुस्कार का आयोजन दिल्ली के पीआईबी कॉन्फ्रेंस रूम, शास्त्री भवन में आयोजित किया गया है। इन महत्वपूर्ण पुरस्कारों के चयन के लिए तीन चेयरपर्सन (फीचर फिल्म, नॉन-फीचर और सिनेमा राइटिंग ) बनाई गई। पुरस्कार चयनकर्ता ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की अलग-अलग श्रेणियों के अपनी रिपोर्ट सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को सौंपी। 65वें जूरी के अध्यक्ष शेखर कपूर को बनाया गया है। जूरी पैनल में 10 सदस्य हैं, जिसमें स्क्रीन राइटर इम्तियाज हुसैन, गीतकार महबूब, साउथ इंडियन एक्टर गौतमी, अनिरुद्ध रॉय चौधरी, रणजीत दास, राजेश मापुष्कर, त्रिपुरारी शर्मा और रूमी जाफरी शामिल हैं। जिन्होंने निर्णायक मंडलों के साथ ये रिपोर्ट सौंपी। 65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर्स को 3 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मानित किया जाएगा। इसी सेरेमनी के दौरान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की भी घोषणा की जाएगी।

65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 में बेस्ट एक्शन डायरेक्शन के लिए बाहुबली को चुना गया है। बाहुबली में प्रभास और अनुष्का शेट्टी लीड रोल में थे। बाहुबली के दमदार एक्शन की वजह से फिल्म को ये नेशनल अवॉर्ड मिला है।

अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म (मॉम) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए चुना गया है। श्रीदेवी को इस फिल्म के लिए काफी तारीफें मिली थी। मॉम फिल्म को रवि उद्यावर ने डायरेक्ट किया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया था।

65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में न्यूटन फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है। ये फिल्म चुनाव चुनाव प्रक्रिया पर आधारित थी। जिसमें एक्टर राजकुमार राव लीड रोल में नजर आए। बता दें ऑस्कर अवॉर्ड में भी न्यूटन फिल्म नॉमिनेट हुई थी।

बेस्‍ट फिल्‍म: विलेज रॉकस्‍टार (असमिया फिल्‍म)
बेस्‍ट एक्‍ट्रेस : श्रीदेवी (मॉम)
बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस: दिव्‍या दत्ता (इरादा)
बेस्‍ट हिंदी फिल्‍म: न्‍यूटन
बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्शन: बाहुबली 2
बेस्‍ट कॉरियोग्राफी: टॉयलेट एक प्रेम कथा- गोरी तू लठ्ठ मार
स्‍पेशल इफेक्‍ट्स: बाहुबली 2
स्‍पेशल जूरी अवॉर्ड: नगर किर्तन (बंगाली फिल्‍म)
बेस्‍ट बेकग्राउंड स्‍कोर: मॉम
बेस्‍ट एडिटिंग : विलेज रॉकस्‍टार (असमिया फिल्‍म)