नसीरुद्दीन शाह ने की अब इन 2 सुपरहिट मूवी की आलोचना, टाइगर की ‘गणपत’ का नया पोस्टर आया सामने

वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह इन दिनों अपने बयानों के कारण लाइमलाइट में हैं। पिछले दिनों नसीर ने एक इंटरव्यू में ‘द केरल स्टोरी’, ‘गदर 2’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों की भारी लोकप्रियता को परेशान करने वाली और डरावनी बताया था। अब उन्होंने एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ को कठघरे में खड़ा कर दिया है, जबकि दोनों सुपर डुपर हिट फिल्में हैं।

नसीर ने यूट्यूब चैनल वी आर युवा से बात करते हुए कहा कि मैं ये दोनों मूवीज नहीं देख सकता। ऐसी फिल्मों का मजा लेने से लोगों को क्या मिलता है। मैं सोच भी नहीं सकता कि ऐसी फिल्में देखने से रोमांच के अलावा और क्या मिलता है। मैंने ‘आरआरआर’ देखने की कोशिश की, लेकिन नहीं देख सका। मैंने ‘पुष्पा’ को देखने की कोशिश की, लेकिन मैं नहीं देख सका। हालांकि नसीर ने मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि मैंने मणिरत्नम की फिल्म पूरी देखी, क्योंकि वे काबिल फिल्ममेकर हैं, उनका कोई एजेंडा नहीं है। गौरतलब है कि नसीर के बयान पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने पलटवार किया था। नसीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अब विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘चार्ली चोपड़ा’ और सोनी लिव ओरिजिनल सीरीज में नजर आएंगे।

‘गणपत’ का टीजर 29 सितंबर को होगा रिलीज, टाइगर ने दी जानकारी

जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'गणपत' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। यह फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। 'गणपत' में टाइगर की जोड़ी एक बार फिर से कृति सेनन के साथ बनी है। इससे पहले कृति और टाइगर साल 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' में नजर चुके हैं। वह दोनों की पहली फिल्म थी।

निर्माताओं ने आज बुधवार (27 सितंबर) को 'गणपत' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें टाइगर और कृति की झलक देखने को मिल रही है। इसका टीजर 29 सितंबर को सामने आएगा। टाइगर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमसे मिलने के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार क्योंकि हम लेकर आ रहे हैं आपके लिए कुछ खास। 'गणपत' का टीजर 29 सितंबर 2023 को आ रहा है।'

बता दें कि 'गणपत' 20 अक्टूबर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विकास बहल इसके डायरेक्टर हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म डिस्टोपियन दुनिया पर आधारित एक्शन थ्रिल से भरपूर है।