सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान और बहनोई आयुष शर्मा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं। अर्पिता व आयुष की शादी को 10 साल हो चुके हैं। हालांकि इस दौरान कई मौकों पर उनके तलाक की खबरें भी सामने आई। अब आयुष ने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
आयुष ने हाल ही में न्यूज18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में ने इन अफवाहों के लिए कहा कि मुझे अक्सर ऐसा फील होता था कि लोगों को मेरी लाइफ में कोई दिलचस्पी नहीं होगी और कभी इस तरह की बातें सामने नहीं आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं है। मुझे आज भी याद है कि जब मैं अपने बेटे को डोसा खिलाने के लिए बाहर लेकर गया था, तब वापस आते समय मेरा सामना पैपराजी से हुआ और उन्होंने जो सवाल किया उसे सुनकर मैं हैरान रह गया।
पैप्स ने मुझसे पूछा कि क्या मैं और अर्पिता अलग होने वाले हैं? क्या हम दोनों तलाक लेने वाले हैं? ये सुनकर मैं आश्चर्यचकित रह गया। मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं। मैं एकदम खाली दिमाग के साथ बाहर गया था और जब लौटा तो मेरे मन में कई तरह के सवाल थे। मैंने घर आते ही अर्पिता से कहा कि क्या तुम मुझसे तलाक लेने वाली हो?
मेरे इस सवाल पर अर्पिता जोर से ठहाका लगाकर हंसने लगी। अर्पिता मेरी जिंदगी का एक बेहद अहम हिस्सा हैं। अर्पिता मुझे हमेशा हर एक चीज के लिए सपोर्ट करती है और साथ खड़ी रहती हैं। जब मेरी पेशेवर जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई थी, तब भी अर्पिता ने मेरा पूरा साथ दिया। सिनेमा के प्रति उनका और मेरा नजरिया एकदम अलग है।
आयुष शर्मा और अर्पिता खान की साल 2014 में हुई थी शादी, हैं दो बच्चेआयुष ने कहा कि अर्पिता मेरी कठोर आलोचक भी हैं। उन्हें अगर किसी फिल्म में मेरा कोई सीन अच्छा नहीं लगता तो वह साफ बोल देती हैं कि तुमने ये क्या और क्यों किया। इसे हटाओ। उल्लेखनीय है कि आयुष पहली बार अर्पिता से एक दोस्त के माध्यम से मिले थे। वह अपने दोस्तों के साथ अक्सर अर्पिता के घर खाना खाने पहुंच जाते थे।
उनके मुताबिक अर्पिता के घर का खाना इतना टेस्टी होता था कि जब मौका मिलता वे सभी लोग पहुंच जाते थे। एक समय आया जब आयुष-अर्पिता साथ में ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगे और फिर आयुष ने अर्पिता को प्रपोज कर दिया। उन्होंने इसे स्वीकार किया और 2014 में उनकी शादी हो गई। उनके एक बेटा और एक बेटी है।
आयुष अपनी फिल्म 'रुसलान' को लेकर चर्चा में हैं। उन्हें उम्मीद थी कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। रिलीज होने के बाद से ही फिल्म हर एक दिन दर्शकों के लिए तरसती रही। इसका बजट 25 करोड़ रुपए था। 'रुसलान' इसका आधा भी नहीं कमा पाई। इससे पहले आयुष की ‘लवयात्रि’ और ‘अंतिम : द फाइनल ट्रूथ’ फिल्म भी पिट गई थी।