आज मौसमी चटर्जी का जन्मदिन है। बॉलीवुड में मौसमी चटर्जी ने 70 और 80 के दशक में
अपनी रूमानी अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था । 26 अप्रैल 1953 को
कलकत्ता में जन्मी मौसमी ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत वर्ष 1967 में
प्रदर्शित बंगला फ़िल्म ‘बालिका वधू’ से की थी। आइये जानते हैं मौसमी की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें....
फ़िल्म
इंडस्ट्री के अपने शुरुआती अनुभव को शेयर करते हुए मौसमी चटर्जी बताती
हैं की वो 18 साल की उम्र में एक बेटी
की मां बन गई थी।मौसमी
चटर्जी सकारात्मक
सोच रखती है और ऐसा नहीं सोचती कि कोई भी चीज बिना किसी वजह के होती है।मौसमी चटर्जी का मानना है कि पैसा और शोहरत
अस्थायी हैं। आपका बर्ताव, प्रतिबद्धता और सोच ही हमेशा आपके साथ रहती
हैं।बॉलीवुड में मौसमी ने अपने कैरियर की शुरूआत वर्ष
1972 में प्रदर्शित फ़िल्म अनुराग से की। इस फ़िल्म में मौसमी के अपोजिट
विनोद मेहरा थेमौसमी
की कुछ उल्लेखनीय फ़िल्मों में कच्चे धागे, जहरीला इंसान, स्वर्ग नरक,
फूल खिले है गुलशन गुलशन, मांग भरो सजना, ज्योति बने ज्वाला, दासी,
अंगूर,घर एक मंदिर, घायल, संतान, जल्लाद, करीब, ज़िंदगी रॉक्स आदि शामिल
हैं।