
एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों अपनी आगामी हॉरर एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर खबरों में हैं। इसमें वह 'मोहब्बत' नामक एक डरावने भूत के रूप में दिखाई देंगी। उन्होंने फिल्म के लिए अपने सभी स्टंट खुद ही किए हैं। इसमें मौनी के साथ संजय दत्त, सनी सिंह, पलक तिवारी, बेयूनिक और आसिफ खान भी हैं। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मौनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ दिनों पहले मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील डाली, जिसने लोगों का ध्यान खींचा।। वीडियो में ‘हिट द बकेट’ बैकग्राउंड में मौनी स्ट्रैपलेस ब्लैक गाउन पहने हुए नजर आ रही थीं, जिसमें उसके नए बैंग्स दिख रहे थे।
हालांकि कुछ नेटिजंस ने देखा कि उनका चेहरा पहले से अलग दिख रहा था। मौनी को लुक में आए बड़े बदलाव के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जो शायद प्लास्टिक सर्जरी के कारण हुआ था। कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि उन्होंने एक और लिप एन्हांसमेंट करवाया है, कुछ ने संदेह जताया कि उन्होंने अपने सिर पर एक असामान्य डेंट देखने के बाद बोटॉक्स करवाया है। इस बीच मौनी ने ट्रॉलर्स को करारा जवाब दिया है, जो उन्हें पहले भी कई दफा ट्रॉल कर चुके हैं। मौनी ने साफ किया कि उन्हें ट्रॉलर्स की परवाह नहीं है।
मौनी ने हाल ही बॉम्बे फैशन वीक में ब्लैक लहंगा पहनकर वॉक की थी। इसके बाद जब मौनी से पूछा गया कि वह इस तरह के क्रूर कमेंट्स से कैसे निपटती हैं, तो उन्होंने कहा कि सभी को अपना काम करने दो...मैं ऐसे कमेंट्स पर ध्यान नहीं देतीं। अगर आप दूसरों को ट्रॉल करने के लिए पर्दे के पीछे छिपते हैं और अगर आपको इसमें खुशी मिलती है तो ऐसा ही करें। उल्लेखनीय है कि मौनी ने टीवी की दुनिया से एक्टिंग में कदम रखा था। अब वह बॉलीवुड में भी अपने पैर जमा रही हैं।
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टैनकोविक ने लिया था फैशन शो में हिस्सापिछले साल भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी सर्बियाई मॉडल व एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक का तलाक हो गया। दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। हालांकि वे अपने बेटे अगस्त्य की जिम्मेदारी मिलकर उठा रहे हैं। नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपने जिम वीडियो और वेकेशन फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में नताशा बॉम्बे टाइम फैशन वीक का हिस्सा बनीं जहां उन्होंने अपनी वॉक से सभी को हैरान कर दिया। नताशा गोल्डन प्रिंट वाले ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में रैंप पर उतरीं।
इस दौरान उन्होंने एक लॉन्ग श्रग कैरी किया हुआ था जिसे नताशा ने मंच पर एंट्री लेते ही उतार दिया। अपने इस लुक के साथ नताशा ने गोल्डन बाहुबली झुमके और नेकलेस पेयर किए थे। वह मैचिंग हील्स और कर्ली हेयरस्टाइल के साथ बेहद स्टनिंग दिख रही थीं। नताशा ने रैंप पर वॉक करते वक्त अपने गाउन के साइड में लगे बटन खोल दिए। इससे उनके गाउन से अटैच स्कर्ट खुलकर लॉन्ग टेल में बदल गई।
रैंप के सामने ऑडियंस में नताशा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक भी उन्हें चीयर अप करते दिखे। एलेक्जेंडर के साथ अगत्स्य भी बैठे थे जो फ्लाइंग किस दे रहे थे। पिछले कुछ समय से नताशा और एलेक्जेंडर की डेटिंग की खबरें चल रही हैं। हालांकि दोनों ने ही इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। नताशा की शादी साल 2020 में हार्दिक के साथ हुई थी, जो 4 साल ही चली।