
एक्टर पुलकित सम्राट पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर धीरज कुमार हैं। धीरज ने इससे पहले शरमन जोशी के साथ फिल्म 'काशी इन सर्च ऑफ गंगा' बनाई थी। यह फिल्म इसलिए भी फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है क्योंकि इसमें पुलकित की जोड़ी दिग्गज एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ के साथ बनी है। यह इसाबेल की पहली फिल्म है। आज सोमवार (21 अप्रैल) को 'सुस्वागतम खुशामदीद' का टीजर रिलीज कर दिया गया। यह कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है। पुलकित और इसाबेल की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है।
सोशल मीडिया पर यह टीजर जमकर वायरल हो रहा है। टीजर को पुलकित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा किया है। इस टीजर को साझा करते हुए पुलकित ने कैप्शन में लिखा है, “दो आत्माएं, दो देश, एक प्रेम कहानी। सुस्वागतम खुशामदीद का टीजर हुआ जारी।” ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ की कहानी एक हल्की-फुल्की रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें सामाजिक संदेश के साथ कॉमेडी और इमोशन का तड़का भी देखने को मिलता है। दिल्ली के एक मुस्लिम लड़के अमर (पुलकित) और एक नॉर्थ ईस्ट की लड़की नूर (इसाबेल) की लव स्टोरी है। इन दोनों को नफरत और कट्टरपंथी सोच का सामना करना पड़ता है।
टीजर से साफ है कि फिल्म की कहानी इसी मुद्दे पर आगे बढ़ेगी कि दो अलग-अलग धर्मों से आने के बावजूद इनकी प्रेम कहानी कैसे मुकम्मल होगी। जारी हुए टीजर में कोई डायलॉग नहीं है। सिर्फ बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ दोनों कलाकारों का रोमांस नजर आ रहा है। फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म पहले पिछले साल 22 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे आगे खिसका दिया गया था। इसका निर्माण शरवन कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, धीरज कुमार, दीपक धर, अजान अली और सुनील राव ने मिलकर किया है। बता दें पुलकित ने पिछले साल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा के साथ शादी की थी।
‘रामायण’ की शूटिंग से पहले यश ने लिया शिवजी का आशीर्वाद, कही यह बात‘केजीएफ’ फेम साउथ इंडियन एक्टर यश आज सोमवार (21 अप्रैल) की सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने भस्म आरती कर भोले शंकर का आशीर्वाद लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें यश पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं। यश डायरेक्टर नितेश तिवारी की बहुचर्चित फिल्म ‘रामायण’ में ‘रावण’ का रोल प्ले करेंगे। यश फिल्म को को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।
इससे पहले यश महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे। यहां उन्हें गले में रुद्राक्ष पहने, धोती और शॉल में महाकाल की भक्ति में लीन देखा गया। यश ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मुझे शिवजी का आशीर्वाद चाहिए था। मैं बचपन से ही शिवजी का बहुत बड़ा भक्त हूं। मेरे कुल देवता भी शिव हैं। बहुत खुशी हुई और यहां की वाइब्रेशन बहुत ही अलग है, जिस तरीके से बैठे, समय कैसे चला पता भी नहीं चला, ध्यान में बैठकर बहुत अच्छा लगा।
बता दें ‘रामायण’ फिल्म को दो भागों में तैयार किया जा रहा है। फिल्म का पहला भाग साल 2026 की दीपावली पर रिलीज किया जाएगा, जबकि दूसरा भाग साल 2027 की दीपावली पर रिलीज होगा। फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर भगवान श्रीराम और अभिनेत्री साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाएंगी।