तो क्या इस हॉट टीवी एक्ट्रेस की वजह से अलग हुए शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर?

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है। कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने फिल्मी सितारों को अपना जीवनसाथी चुना है। यही वजह है कि अक्सर किसी न किसी क्रिकेटर का नाम टीवी या फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी किसी हस्ती के साथ जोड़ा जाता है। इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शुभमन गिल भी इसी तरह की चर्चाओं में बने हुए हैं।

काफी समय से यह खबरें सामने आ रही हैं कि शुभमन गिल सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं। उन्होंने एक बार एक टॉक शो पर खुद सारा का नाम भी लिया था और उनके एक करीबी दोस्त ने भी इस रिश्ते को लेकर कुछ इशारे किए थे। लेकिन अब ताजा घटनाक्रम में दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। माना जा रहा है कि इनके अलग होने के पीछे एक टीवी एक्ट्रेस का हाथ हो सकता है।

शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के बीच आई दरार की वजह बनीं अवनीत कौर?

यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के रिश्ते में खटास की वजह टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर हैं। अवनीत को कई बार शुभमन गिल से जुड़ा बताया गया है। वह दुबई में भारत के मैच देखने भी पहुंची थीं, जिससे उनके और शुभमन के बीच नज़दीकियों की खबरों को और बल मिला।

बताया जाता है कि अवनीत कौर ने शुभमन को उनके पिछले जन्मदिन पर विश भी किया था। इसके अलावा, दोनों को पहले भी एक साथ स्पॉट किया गया था, हालांकि उस दौरान उनके साथ अन्य दोस्त भी मौजूद थे। लंदन में भी दोनों को एक ग्रुप के साथ देखा गया था। मगर खास बात यह है कि दोनों को कभी अकेले साथ नहीं देखा गया और न ही वे एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। इसके बावजूद अवनीत को कई बार क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम को सपोर्ट करते देखा गया है, जिससे लोगों के बीच चर्चा और तेज़ हो गई।

अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लोग अवनीत कौर को शुभमन और सारा के अलगाव की वजह मान रहे हैं। हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अवनीत बीते तीन-चार सालों से प्रोड्यूसर राघव शर्मा को डेट कर रही हैं, जो कि शुभमन के अच्छे दोस्त भी हैं। बताया जाता है कि अवनीत की मुलाकात शुभमन से राघव के जरिये ही हुई थी। बावजूद इसके, लोग उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर शुभमन गिल को टैग करते हैं या कमेंट करते हैं। यह भी जानना जरूरी है कि अवनीत कौर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं और उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है।

शुभमन का नाम और किन-किन से जुड़ा?


शुभमन गिल का नाम पहले भी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जोड़ा जा चुका है। हालांकि, सारा ने एक इंटरव्यू में इस पर सफाई देते हुए कहा था कि लोग सारा अली खान और सारा तेंदुलकर के बीच कन्फ्यूजन कर जाते हैं। इसके अलावा, एक समय पर टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित के साथ शुभमन गिल की शादी की अफवाहें भी उड़ चुकी हैं, जिसे रिद्धिमा ने पूरी तरह से खारिज कर दिया था।