VIDEO - इन बच्चियों का यह गीत जो सबकी जुबान पर छा गया और रातो रात बना दिया इनको स्टार

आजकल सोशल मीडिया का ज़माना हैं। सोशल मीडिया से कोई इंसान रातों-रात फेमस भी हो जाता हैं तो कोई स्तर से सीधा रोड पर पहुँच जाता हैं। ऐसा ही हुआ हैं कुछ इस बच्ची विधि देशवाल के साथ। हरियाणा में रोहतक ज़िले के सांघी गाँव के डॉ। स्वरूप सिंह गवर्मेंट मॉडल संस्कृति स्कूल की छात्राओं विधि, ईशा, शीतल, मनीषा, मुस्कान और रिंकू ने एक गीत गाया जो इतना फेमस हुआ कि फेसबुक और यूट्यूब पर लाखों बार शेयर किया गया। और ये बच्ची स्कूल से स्टूडियो पहुँच गई।

भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की दोस्ती पर गाए गए इस गाने को लाखों लोगों ने सुना। इस गाने के मुरीद तो तत्कालीन राष्ट्रपति 'प्रणव मुखर्जी' तक हो गए, जिन्होनें विधि की इनाम दिया। ये छात्र विधि देशवाल अब पूरे भारत में जानी जाती हैं। तो आइये आपको भी सुनाते हैं विधि देशवाल की आवाज में यह गीत "बता मेरे यार मेरे यार सुदामा रै, भाई घणैं दिन मं आया।" आप भी इसकी आवाज के फेन न हो जाए तो कहना।