दुनिया के 5 सबसे वाहियात जॉब

कहते हैं कोई भी काम अच्छा या बुरा नहीं होता, बस वो काम होता है। लोग अजीब काम को करने से कतराते हैं या फिर करते हैं तो बताते नहीं, लेकिन कुछ ऐसे भी काम हैं जो सुनने में बेशक अजीब काम लगे लेकिन वो अजीब काम आपको अच्छे कामों से भी ज्यादा पैसे दिला सकते हैं। दुनिया में जहाँ कई नौकरियां ड्रीम जॉब्स मानी जाती है वही दुनिया में कई नौकरियां ऐसी भी हैं जिन्हें सबसे वाहियात जॉब कहा जाता है। आज हम अपने पाठकों को दुनिया के कुछ सबसे वाहियात कामों से रूबरू करवा रहा है। इन नौकरियों को देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि आप खुशकिस्मत हैं और शायद आप अपने काम से प्यार भी करने लगें। तो ये हैं दुनिया के सबसे बेकार काम।

* जीवित पुतला :
आपने अकसर कपड़े और ज्वैलरी की दुकानों के बाहर, शोरुम या मॉल में पुतले देखे होंगे, जो नए कपड़ों को विशेष रुप से दिखाने और लोगों को आकर्षित करने के लिए लगाए जाते हैं। अब बहुत से बड़े-बड़े शोरुम में असली लड़का-लड़की को इस काम के लिए उपयोग किया जाता है। ताकि जीवित लोगों में यह कपड़े और ज्वैलरी और भी खूबसूरत लगे। इस काम में आपको करना कुछ नहीं होगा बस रोज नए कपड़े या ज्वैलरी पहनकर आपको भी पुलते की तरह खड़े रहना होगा।

* शादी में मेहमान : भारत में तो शादियों में बिन बुलाये मेहमान भी आ जाते हैं, इसीलिए यहां इस काम की डिमांड शायद नहीं होगी। लेकिन जापान में कुछ लोग पार्ट-टाइम काम करते हैं, जिसमें उन्हें किसी की शादी में जाना होता है। इसके लिए उन्हें पैसे भी मिलते हैं और खाना भी। सही है यार।

* पशु का हस्तमैथुन करवाना :
अक्सर ये काम जानवरों के डाक्टर के कंपाउंडर लोग अपनी मौजूदगी में करवाते हैं। इजराइल, कुवैत, दुबई जैसे अधिकतर खाड़ी देशों में ऐसी नौकरियां सबसे ज्यादा मिलती हैं। वहां घोड़ों का सबसे ज्यादा यूज होता है। इस जॉब में लोगों को हर दिन के 2 हजार रुपए तक मिल जाते हैं।

* लाइन में लगने वाला :
नोटबंदी दौरान खबरें भी आई थी कि कई लोग पैसे देकर लाइन में लगवा रहे हैं। बैंक की लाइल में लगने वाले को इस काम के लिए 400-600 रुपये दिये जा रहे थे। यह काम तेजी से विश्व में बढ़ रहा है। ऐसा कई जगह होता है जहां लाइन में लगना ही पड़ता है। ऐसे में पैसे वाले लोग इस काम के लिए दूसरे लोगों को रखते हैं और उसके बदले में मोटी रकम देते हैं।

* वॉमेट कलेक्टर (उलटी साफ करने वाला) :
कुछ खास मौकों पर जैसे एम्यूजमेंट पार्क में राइड के दौरान हम में से सभी ने कभी न कभी तो उलटी (कै) की ही होगी। लेकिन ज़रा सोचिए, जिनके कंधों पर उसको साफ करने की जिम्मेदारी होती होगी, उसका क्या हाल होता होगा। फ्रांस, पेरिस, न्यूयार्क, बीजिंग और सफाई पर खास ध्यान देने वाले देशों के अलग-अलग शहरों में लोगों को वॉमेट कलेक्टर की जॉब पर रखा जाता है।