मनोरंजन जगत से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। हिंदी और बंगाली सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मुनमुन सेन के पति भारत देव वर्मा का निधन हो गया। वे 83 साल के थे। उन्होंने कोलकाता में आज मंगलवार (19 नवंबर) की सुबह अंतिम सांस ली। उनकी दोनों बेटियां राइमा और रिया सेन भी एक्ट्रेस हैं। पूरा परिवार इस समय सदमे में है। इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की तबीयत बिगड़ते ही उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कोलकाता के ढाकुरिया स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल से एंबुलेंस बुलाई गई थी। हालांकि एंबुलेंस घर पहुंचने से पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। आनंद बाजार ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार पिता के निधन की खबर सुनते ही राइमा कोलकाता के लिए रवाना हो गई हैं। वह शूटिंग के सिलसिले में जयपुर में थीं। राइमा और रिया दोनों बॉलीवुड में किस्मत आजमा चुकी हैं। वे वेब सीरीज और बंगाली फिल्मों में भी एक्टिव हैं।
दूसरी ओर, भारत की पत्नी मुनमुन ने ‘अंदर बाहर’, ‘मुसाफिर’, ‘मोहब्बत की कसम’, ‘जाल’, ‘प्यार की जीत’ जैसी फिल्मों में काम किया था। बता दें भारत त्रिपुरा रियासत के पूर्व शाही परिवार के सदस्य थे। भरत की मां इला देवी कूच बिहार की राजकुमारी थीं और जयपुर की महारानी गायत्री देवी की बड़ी बहन थीं। भरत की दादी इंदिरा वडोदरा के महाराजा सेरजी राव गायकवाड़ तृतीय की इकलौती बेटी थीं।
एक्टर पॉल टील के था अग्नाशय कैंसर, मंगेतर एमिलिया ने शेयर की इमोशनल पोस्टड्रामा सीरीज 'वन ट्री हिल' के फेमस एक्टर पॉल टील ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे 35 साल के थे। पॉल को कैंसर था। पॉल की मौत की खबर से पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। उनके दोस्त सुसान टोलर वाल्टर्स ने निधन की पुष्टि की है। वाल्टर्स ने पॉल के टैलेंट और पर्सनैलिटी की खूब तारीफ करने के साथ कहा कि उनका यूं दुनियां को छोड़कर चले जाना काफी दुखद है। पॉल की मंगेतर एमिलिया टोरेलो ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
एमिलिया ने बताया कि कैसे पॉल ने कभी हार नहीं मानी और स्ट्रगल करते हुए हर दिन पूरे एक्साइटमेंट और खुशी के साथ जीने की कसम खाई थी। पॉल को अप्रैल में पता चला था कि उन्हें स्टेज 4 अग्नाशय का कैंसर था। पॉल ने बीमारी का आखिरी समय तक काफी हिम्मत से सामना किया। वे सिर्फ मेरे पार्टनर ही नहीं बल्कि दुनिया से मिले सबसे बड़े गिफ्ट की तरह हैं। मैं उनकी यादों को हमेशा एक साथ संजोने का वादा करती हूं।
पॉल टील के फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भावनाएं दिखा रहे हैं। वे एक्टर की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांग रहे हैं। ‘वन ट्री हिल’ के साथ पॉल ‘डायनेस्टी’, ‘द वॉकिंग डेड : वर्ल्ड बियॉन्ड’, ‘यूएसएस क्रिसमस’, ‘फियर स्ट्रीट पार्ट 2 : 1978’, ‘डीप वाटर’ और ‘डेसेंडेंट्स : द राइज ऑफ रेड’ में भी काम किया है।