मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। फिल्म स्टार व राजनेता मिथुन चक्रवर्ती की एक्स वाइफ एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि हेलेना ने रविवार (3 नवंबर) को अमेरिका में अंतिम सांस ली। हेलेना के निधन की खबर मशहूर डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने दी है। कल्पना ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी। कहा जा रहा है कि हेलेना की तबीयत बीते कुछ दिनों से सही नहीं थी और उन्होंने डॉक्टर तक को इलाज के लिए नहीं दिखाया था। हेलेना 70 के दशक में फैशन वर्ल्ड का जान-माना नाम थीं।
साल 1979 में उनकी मुलाकात मिथुन से हुई और दोनों ने कुछ समय के रिलेशनशिप के बाद शादी कर ली। हेलेना से शादी करने से कुछ महीनों पहले तक मिथुन दा सारिका के साथ रिलेशनशिप में थे। हालांकि शादी मात्र 4 महीने ही चली। स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में हेलेना ने कहा था कि मिथुन सुबह 6 बजे से रात को सोने तक उन्हें शादी के लिए मनाया करते थे। फिर दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली। शादी टूटने की सबसे बड़ी वजह ये थी कि मिथुन की नजदीकियां एक्ट्रेस योगिता बाली से बढ़ने लगी थीं, जिनसे एक्टर ने बाद में शादी कर ली। दूसरी ओर मिथुन, हेलेना को उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड जावेद खान को लेकर भी ताने मारते थे।
बता दें हेलेना ने तलाक के बाद साल 1980 की फिल्म ‘जुदाई’ से एक्टिंग करिअर की शुरुआत की थी। फिर वो अमिताभ बच्चन के साथ सुपरहिट फिल्म ‘मर्द’ में नजर आई थीं। इसमें ब्रिटिश रानी का किरदार निभाने पर उन्हें काफी सराहना मिली थी। इसके अलावा हेलेना ‘दो गुलाब’, ‘एक नया रिश्ता’, ‘साथ-साथ’ और ‘आओ प्यार करें’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रही थीं। बाद में हेलेना ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहकर फ्लाइट अटेंडेंट का काम शुरू किया था।
सनी देओल के साथ ‘जट’ मूवी में काम कर रहीं रेजिना कैसेंड्रा ने दिया यह बयानरेजिना कैसेंड्रा एक मशहूर साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं। वह इस समय अपने एक बयान को लेकर चर्चाओं में हैं। रेजिना की अगली फिल्म सन्नी देओल के साथ ‘जट’ है। इसका डायरेक्शन साउथ फिल्म डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। इसके अलावा रेजिना साउथ इंडियन एक्टर अजीत कुमार के साथ फिल्म ‘विदामुयार्ची’ में अहम भूमिका निभाती दिखेंगी।
रेजिना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में साउथ और बॉलीवुड के बीच अंतर को बताते हुए बड़ी बात बोल दी।रेजिना ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि नॉर्थ फिल्म इंडस्ट्री और साउथ फिल्म इंडस्ट्री दोनों में काफी अंतर है। साउथ में भाषा को बाधा नहीं माना जाता है, क्योंकि डबिंग की प्रक्रिया ध्यान में रखी जाती है। नॉर्थ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा नहीं होता।
हिंदी फिल्मों में शहरी लोगों को टारगेट करने के लिए प्रमोशनल और नेटवर्किंग इवेंट अटेंड करने की सलाह मिलती है, जबकि साउथ इसके विपरीत है। हिंदी इंडस्ट्री में कॉम्पीटिशन के आधार पर सेल्फ प्रमोशन को ज्यादा महत्व दिया जाता है और मैं बिल्कुल भी ऐसी नहीं हूं जो अपने काम के लिए खुद को बेच सकूं। मैं बेफिजूल जबरन नेटवर्किंग प्रक्रिया से असहज हूं।