तमिल सिनेमा तक पहुंचा #MeToo, निर्देशक गणेशन पर आरोप

#MeToo अभियान बॉलीवुड के बाद अब तमिल सिनेमा तक पहुंच गया है। मंगलवार को तमिल कवियित्री और फिल्म निर्माता लीना मनीमेकलई ने आरोप लगाया कि फिल्म निर्देशक सुसी गणेशन Susi Ganeshan ने 13 साल पहले उन्हें अपनी कार में बंद कर दिया था और उन्हें अपने अपार्टमेंट में चलने के लिए धमकाया था। जवाब में निर्देशक ने आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें ‘‘झूठा तथा मानहानिजनक’’ बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने मनीमेकलई को सोशल मीडिया पर ‘‘निंदात्मक’’ सामग्री फैलाने से रोकने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अदालत में उनके खिलाफ दीवानी और फौजदारी दोनों मानहानि का मुकदमा दायर कर रहा हूं।’’ ये आरोप तब सामने आए हैं जब कुछ दिनों पहले गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने गीतकार वैरामुथू पर दुराचार के आरोप लगाए। गीतकार ने आरोपों को खारिज कर दिया था। लीना ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं अपने अनुभवों के बारे में और लिखने की हिम्मत जुटा रही हूं।

मैं इसके साथ शुरू करती हूं। वह फिल्म निर्देशक जिसने मुझे कार में बंद कर दिया था जब मैंने टेलीविजन एंकर के तौर पर शुरुआत की थी, सुसी गणेशन है। उम्मीद है कि और लोग भी आवाज उठाएंगे।’’ उन्होंने 20 फरवरी 2017 के अपने फेसबुक पोस्ट का भी लिंक साझा किया जिसमें उन्होंने निर्देशक का नाम ना लेते हुए अपने साथ हुई कथित घटना के बारे में बताया था।