2 News : जोनर्स ब्रदर्स के लिए रखी गई वेलकम पार्टी में पहुंचे ये सितारे, बी प्राक ने वीडियो शेयर कर हादसे पर जताया दुख

सोशलाइट नताशा पूनावाला ने शनिवार (27 जनवरी) की रात मुंबई में जोनस ब्रदर्स के लिए ग्रैंड वेलकम पार्टी रखी। इसमें ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति अमेरिकी सिंगर निक जोनस अपने दोनों भाइयों केविन और जो के साथ पहुंचे। पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी नजर आए। निक को भाइयों के साथ नताशा के घर के बाहर स्पॉट किया गया। निक ने लाइट येलो कलर का प्रिंटेड बेज को-ऑर्ड सेट पहना था। उन्होंने व्हाइट शूज कैरी किया। जो जोनस ने डेनिम-ऑन-डेनिम लुक चुना।

केविन जोनस ने जैकेट और ब्लू जींस के साथ इसे कैजुअल रखा। एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ ब्लैक आउटफिट पहनकर पहुंचीं। एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने गोल्डन डिटेल्स वाला ब्लैक सूट पहना था। उनके साथ पति डॉक्टर श्रीराम नेने भी थें। एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर पिंक शर्ट और ब्लैक स्कर्ट में बिजलियां गिरा रही थीं।

एक्टर अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने गोल्डन हाई हील्स के साथ ब्लू डेनिम में महफिल लूट ली। सोशल मीडिया स्टार स्टार किड्स के दोस्त ओरी, ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, अदिति राव हैदरी, उनके बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ, एक्टर ईशान खट्टर ने भी पार्टी में शिरकत की।

कालकाजी मंदिर में जागरण के लिए पहुंचे थे सिंगर बी प्राक, हादसे में गई महिला की जान, 17 घायल

दिल्ली के मशहूर कालकाजी मंदिर में शनिवार (27 जनवरी) रात जाने-माने सिंगर बी प्राक जागरण करने पहुंचे थे। प्राक को देखने के लिए भीड़ उमड़ गई। अचानक स्टेज टूटकर गिर गया और एक बड़ी अनहोनी हो गई। हादसे में एक महिला की जान चली गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बीच प्राक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर घटना पर दुख जताया है।

प्राक ने कहा, “बहुत ही दुख हुआ और बहुत ही मायूस हूं मैं। बहुत ही दुखी हूं और दुखी मन से आज मुझे ऐसा लग रहा है क्योंकि पहली बार मैंने ऐसा देखा है अपने सामने होता हुआ। जहां पर मैं गा रहा हूं, कालकाजी मंदिर में आज जो भी हुआ बहुत ही दुख की बात है और जिनको भी लगी, जिनको भी चोट आई हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि वो सब ठीक हों और बहुत जल्द ही ठीक हो जाएं। मैं आगे से यही कहूंगा कि मैनेजमेंट बहुत जरूरी है।

मैनेजमेंट ने वहां लोगों को बड़ा समझाया कि आप पीछे हो जाइए लेकिन ये आप सब लोगों का मां के लिए प्यार है मेरे लिए प्यार है पर हमें आगे से बहुत ध्यान रखना है, बच्चों का बुजुर्गों का सभी लोगों का क्योंकि जान से बढ़कर कुछ भी नहीं है इस दुनिया में और न कभी हो सकता है। तो हमे इसका बहुत ध्यान रखना है कि कभी किसी की जान को न बने और मैं फिर से आऊंगा।”