मनीषा रानी और टोनी कक्कड़ का गाना ‘जमनापार’ हुआ रिलीज, ईशा ने कंगना को दी यह सलाह!

'बिग बॉस ओटीटी 2' से जबरदस्त सुर्खियां बटोरने वालीं मनीषा रानी का पहला गाना जमनापार रिलीज हो गया है। इसका फैंस कई दिनों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। गाने में मनीषा दुल्हन वाले अंदाज में दिख रही हैं। मनीषा पालकी से दुल्हन की तरह उतरती हैं। गाने की लाइन कुछ इस तरह से है-सैयां रहते जमनापार, उनकी लंबी मोटर कार, बेटी सज-धज के लेने आओ न सरकार।

इस गाने को नेहा कक्कड़, उनके भाई टोनी कक्कड़ और टोनी जूनियर ने आवाज दी है। मनीषा की चुलबुली अदाएं फैंस को दीवाना बना रही है। उनकी टोनी कक्कड़ के साथ कैमेस्ट्री भी खूम जम रही है। उल्लेखनीय है कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' में पहुंचे सिंगर टोनी कक्कड़ ने मनीषा से वादा किया था कि वह उन्हें अपने अगले म्यूजिक वीडियो में लेंगे।

दूसरी ओर मनीषा खुद बता चुकी हैं कि फिल्मों और गानों का सपना लिए वह कैसे घर से भाग निकली थीं। इस सपने को पूरा करने में बड़ी बहन ने साथ दिया था। मनीषा ने डांस-गाने की शुरुआत टिक टॉक और यूट्यूब वीडियो से की थी। वह कई डांस रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। मुंगेर (बिहार) के बेहद साधारण परिवार से आने वाली ग्लैमर जगत में पहचान बना चुकी हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले मनीषा ने टोनी के साथ इस गाने का पोस्टर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इस पर नेहा और उनके पति रोहनप्रीत ने प्यार भरा मैसेज किया था। नेहा ने लिखा था-मेरी आवाज मनीषा के लिए। वहीं रोहनप्रीत ने कहा-हमारी आंखें आप दोनों पर होंगी।

ईशा देओल ने कहा, कंगना रनौत को राजनीति में नहीं आना चाहिए

एक्ट्रेस ईशा देओल की शॉर्ट फिल्म ‘एक दुआ’ को हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। इस बीच, ईशा का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बॉलीवुड बबल को दिए गए इस इंटरव्यू के दौरान ईशा से पूछा गया कि उनके हिसाब से किस एक्ट्रेस को कोई दूसरा प्रोफेशन जॉइन करना चाहिए? तभी होस्ट खुद कह देता है कि कंगना रनौत को राजनीति में आ जाना चाहिए क्योंकि वे अपने ट्वीट्स के माध्यम से अपनी राय देती रहती हैं।

इस पर ईशा मना करती हैं तथा बोलती हैं कि वह बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। मुझे वह ‘थलाइवी’ में बहुत पसंद आईं। मेरी मां भी एक्टर हैं तथा राजनीति में हैं, लेकिन तो क्या? मुझे लगता है कि कंगना बतौर एक्टर अच्छा काम कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि ‘थलाइवी’ तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता की जीवनी पर आधारित मूवी थी।

दरअसल ये तो सब जानते ही हैं कि कंगना हर मुद्दे पर अपनी राय देती हैं फिर चाहे वो बॉलीवुड से जुड़ा विषय हो या देश से। कई बार ऐसा भी कहा जाता है कि कंगना को तो राजनीति में आ जाना चाहिए। कंगना अब तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ में दिखाई देने वाली हैं जो वर्ष 2005 में आई सुपरहिट फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का दूसरा पार्ट है। फिल्म 19 सितंबर को थिएटर में रिलीज होगी।