शादी से मना करने पर एक्ट्रेस पर प्रोड्यूसर ने किया था जानलेवा हमला, 4 साल तक लगा रहा डर, अब मिला इंसाफ

एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा अब मनोरंजन जगत का जाना-पहचाना चेहरा है। हाल ही उन्हें 4 साल पुराने मामले में इंसाफ मिला है। मुंबई की सेशन कोर्ट ने मालवी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले प्रोड्यूसर योगेश महिपाल सिंह को 3 साल की सजा सुनाई है। मालवी ने इससे राहत की सांस ली। साथ ही सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी खुशी भी जाहिर की। इसमें लिखा था, “नौ रातें न्याय और सत्य की जीत का प्रतीक हैं। और न्याय उन लोगों को मिलता है जो हमेशा सही रास्ता अपनाते हैं और जीवन में अच्छे रहते हैं...मुझे न्याय दिलाने, मेरे धैर्य का फल देने और मुझे मेरा केस जीतने में मदद करने के लिए माताजी का धन्यवाद।”

अब मालवी ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है। मालवी ने कहा कि आखिरकार मुझे राहत मिली है। मैं पिछले 4 साल से इस लड़ाई को लड़ रही हूं। काफी दबाव और परेशानियां थीं, लेकिन अब सच सामने आ गया है। इस दौरान मैं मानसिक तौर पर बहुत परेशान रही। शारीरिक चोटों से ज्यादा ये मानसिक तनाव था जिसने मुझे सर्वाधिक प्रभावित किया। शुरुआत में यह बहुत मुश्किल था। मैं हमेशा डरी रहती थी, ऐसा लगता था जैसे कोई मेरा पीछा कर रहा हो लेकिन मेरी फैमिली, खासकर मेरे पापा ने मेरा साथ दिया।

पापा ने मुझे सेल्फ डिफेंस सीखने को कहा और बाहर जाकर खरीदारी करने या कुछ ऐसा करने को कहा जिससे मुझे खुशी मिले। योगेश के साथ एक पेशेवर मुलाकात मेरे लिए शादी का प्रस्ताव बन गई। वह लगातार मैसेज करता रहा और मेरा पीछा करता रहा। मैंने शादी के लिए मना कर दिया था। इसके बाद योगेश असल में मेरे चेहरे पर हमला करना चाहता था, लेकिन जब मैंने बचाव में दायां हाथ आगे किया, तो उसने चाकू से हाथ पर वार कर दिया।

हमले में किसी तरह से चेहरा बचाने में सफल रही थीं मालवी मल्होत्रा

मालवी ने आगे बताया कि मैं चेहरा बचाने की कोशिश कर रही थी, क्योंकि मुझे पता था कि एक एक्टर के लिए चेहरे पर चोट लगने से बड़ी मुश्किल हो सकती है। उस समय भगवान ने मेरी मदद की। ऐसी हालात में इंसान की सोचने की क्षमता खत्म हो जाती है, लेकिन शुक्र है कि मैं सतर्क रही और खुद को सही तरीके से बचा पाई।

उल्लेखनीय है कि मुंबई के अंधेरी-वर्सोवा इलाके में 26 अक्टूबर 2020 को मालवी पर योगेश ने उन पर हमला किया था। उसने मालवी के पेट के नीचे के हिस्से और हाथ पर चाकू घोंप दिया था। इस हमले के बाद वह इलाके से भाग गया था। वहां मौजूद लोगों ने मालवी को अस्पताल पहुंचाया था। मालवी कई दिनों तक अस्पताल में रही थीं।

पुलिस ने योगेश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। अब कोर्ट ने उसे दोषी मानते हुए सजा सुनाई है। बता दें कि मालवी ने टीवी सीरियल ‘उड़ान’ से डेब्यू किया था। वह तेलुगु, हिंदी, मलयालम के साथ साथ तमिल फिल्में भी कर चुकी हैं।